अलीगढ़: लिच्छवी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान एक महिला हादसे का शिकार होते-होते बची. उसे आरपीएफ जवान ने अपनी जान पर खेलकर बचाया. सोमवार को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान महिला का पैर फिसल गया. वह ट्रेन के नीचे आने वाली ही थी कि आरपीएफ जवान ने महिला को बचा लिया. प्लेटफार्म नंबर तीन पर घटी यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
दरअसल, सोमवार की शाम को अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार गश्त कर रहे थे. रोजाना की तरह गाड़ी संख्या 14006 लिक्षवी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 पर आई. अपने नियमित समय पर रुकने के बाद लिक्षवी एक्सप्रेस आगे के लिए रवाना हो गई. इसी दौरान छपरा (बिहार) की रहने वाली गुड्डू देवी प्लेटपार्म पर पहुंची और चलती ट्रेन में चढ़ने के लिए दौड़ीं. ट्रेन में चढ़ने के दौरान ही उनका पैर फिसल गया. पैर फिसलते ही वह ट्रेन के नीचे गिरने लगी. वो ट्रेन के नीचे आने ही वाली थीं कि आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार तेजी से उनकी तरफ दौड़े और उन्हें प्लेटफार्म पर खींच लिया.