अलीगढ़:जनपद के हरदुआगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार निजी बस ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और इसके बाद सड़क किनारे गड्डे में पलट गई. इस हादसे में बाइक सवार दंपत्ति और बस में सवार लगभग 20 से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुट गई.
सीओ मोहसिन खान ने बताया कि हरदुआगंज थाना क्षेत्र के एटा- कासगंज मार्ग के पनेठी के समीप एक निजी बस एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई. सड़क हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. इस हादसे में बाइक सवार दंपति और एक एक 2 माह का मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हुए हैं जबकि निजी बस में सवार 20 से अधिक यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पुलिस यातायात को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.