उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

14 साल दिल्ली में छुपकर रह रहा 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार, परिवारों से आया था मिलने

यूपी के अलीगढ़ में पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार (Robber arrested in Aligarh) किया है, जो 14 साल फरार था. इस दौरान वह दिल्ली में छिपकर रह रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 4:03 PM IST

अलीगढ़: थाना लोधा की पुलिस टीम ने 14 वर्षों से फरार 25 हजार रुपये का इनामी लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी नन्हे खान अपनी पहचान छुपाकर दिल्ली में रह रहा था. आरोपी ने 14 साल पहले थाना खैर क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था.

2009 में लूट की घटना को दिया था अंजामःथाना गभाना क्षेत्राधिकारी सुमन कनौजिया के मुताबिक नन्हे खान ने 2009 में थाना खैर क्षेत्र में शिवाला गांव के आगे भट्टे के पास से आगरा निवासी से लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस सम्बन्ध में थाना खैर पर मुकदमा दर्ज कर 2 आरोपियों को 18 जून 2010 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. जबकि नन्हें खान तभी से फरार चल रहा था. नन्हें खान 2010 में थाना लोधा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में भी शामिल था. इसके संबंध में भी थाना लोधा पर मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद नन्हे खान लगातार फरार चल रहा था.

इसे भी पढ़ें-संभल में पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़, गोली लगने के बाद 3 गिरफ्तार

घर परिवार को छोड़ दिया थाःवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा टीमें गठित कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश जारी किये गये थे. इसके बाद पुलिस अधीक्षक नगर मृगांक शेखर पाठक के नेतृत्व में टीमों कई दिनों की अथक मेहनत के बाद 14 साल से फरार नन्हे को किया गिरफ्तार किया गया है. नन्हे खान अपना घर छोड़कर पहचान छुपाकर गुर्जर चौक मुकन्दपुर (दिल्ली) में रह रहा था और आजादपुर मण्डी में पल्लेदारी करता था. परिवार वालों से कोई संपर्क नहीं रख रहा था. अब चोरी छिपे अपने परिवार वालों से मिलने आया था. मुखबिर की सूचना पर थाना लोधा क्षेत्र के लेखराजपुर बहलोलपुर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया.

अपराधी के पास से तमंचा बरामदःथाना गभाना क्षेत्राधिकारी सुमन कनौजिया ने बताया कि इनामिया और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत थाना लोधा पुलिस ने थाना खैर इलाके में लूट की घटना में 14 वर्षों से फरार 25 हजार इनामी नन्हे खान को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की तलाशी के दौरान तमंचा बरामद हुआ है. अलग से मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-Agra News: थाना के मालखाने से लाइसेंसी बंदूक गायब, 11 साल पहले पूर्व प्रधान ने कराई थी जमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details