अलीगढ़: जिले में प्रयागराज के माफिया अतीक अहमद को अपना आदर्श मानते हुए जमीन पर कब्जा करने का मामला सामने आया है. अतीक अहमद के नाम के सहारे गैंग बनाकर जमीन और प्लाट कब्जाने के नाम पर धमकी देता है. जमीन पर कब्जे के मामले में पुलिस से शिकायत भी की गई. कब्जा करने वाला खुद को अतीक अहमद का रिश्तेदार भी बताता है. माफिया अतीक की बहन की शादी भी इसी इलाके में हुई है. अतीक अहमद की फोटो वाट्सएप पर लगा कर कारोबारी को धमकी देता है. पीड़ित की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. घटना अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके के कस्बे की है.
अतरौली में माफिया अतीक अहमद को अपना रिश्तेदार बताकर जमीन कब्जाने की दबंगई करने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, हर्षित गुप्ता ने बताया कि नादिर गाज़ी अपने आप को अतीक अहमद का रिश्तेदार बताता है और उसी के नाम से जमीन पर कब्जा करने और जान से मारने की धमकी देता है. हर्षित गुप्ता अतरौली के मोहल्ला पठान के निवासी हैं. उन्होंने बताया कि पिता रंजन गुप्ता का प्लांट छर्रा रोड बाबू नगर अतरौली में है. उसका बैनामा पिता के नाम से है. इसका दाखिला खारिज भी हो चुका है. इसमें नींव भरी हुई है. ये प्रॉपर्टी डीलर एकजुट होकर 18 नवंबर की रात को जेसीबी और काली राख के ट्रक लेकर प्लाट पर डालने लगे. जानकारी होने पर अतरौली में अपने साथी से 112 नंबर पर सूचना देकर सहायता मांगी. पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही काम रुकवा दिया.