अलीगढ़: एएमयू स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्पेशल वार्ड की कैंटीन के बाहर देर रात फायरिंग और तोड़फोड़ से दहशत फैल गई. कई राउंड फायरिंग से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. यह पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस कैंटीन संचालक की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है
जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में संचालित कैंटीन के मालिक मुदस्सिर खान ने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम 4 बजे वह अपने घर पर थे. जहां उनसे फोन कॉल कर कहा गया कि कैंटीन चलाने के लिए उन्हें महीना देना होगा. फोन कॉल करने वाले को उन्होंने कहा कि वह काफी समय से कैंटीन चला रहे हैं. इस दौरान न उन्होंने किसी को चौथ दिया और न ही महीना दिया है. देर शाम जब वह कैंटीन पहुंचे तो 3 बाइक से 8 से 9 लोग वहां पहुंच गए. देखते ही देखते उन लोगों ने अंधाधुंध हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान वहां मौजूद रहे ग्राहकों में भगदड़ मच गई. जहां एक गर्भवती महिला समते कुछ लोग गिरकर घायल हो गए. इसके बाद बदमाशों ने कैंटीन के अंदर घुसकर तोड़फोड़ की. वहीं, कैंटीन में तोड़फोड़ कर रहे अदनान ने कहा कि कैंटीन चलाने के लिए उसे महीने में पैसे देने होंगे. लोगों की फायरिंग देखकर एएमयू के सुरक्षा गार्ड भी अपनी जान बचाकर मौके से फरार हो गए. इसके बाद बाइक सवार बदमाश धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए.