उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किशोरी के अपहरण मामले में समझौता नहीं करने पर दबंगों ने किया पथराव, 10 घायल - molestation with girl in aligarh

अलीगढ़ में एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ और फिर उसके अपहरण के मामले में शनिवार को पुलिस ने दो दबंग आरोपियों को पकड़ा था. रविवार शाम को फिर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इस पर दबंगों ने पथराव कर दिया. इससे 10 लोग घायल हो गए.

अलीगढ़
अलीगढ़

By

Published : Aug 7, 2023, 8:27 AM IST

अलीगढ़: जिले में एक दिन पहले किशोरी से छेड़छाड़ और अपहरण करने के मामले में शिकायत करने की घटना ने रविवार शाम को तूल पकड़ लिया. घटना को लेकर एक दबंग आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया था. रविवार शाम को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. पीड़ित पक्ष द्वारा घटना में समझौता नहीं करने पर विवाद बढ़ गया और पीड़ित पक्ष पर दबंगों ने जमकर पथराव किया. इसमें 10 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. घटना थाना रोरावर क्षेत्र के नींवरी इलाके की है. पथराव का वीडियो भी सामने आया है.

थाना रोरावर इलाके में शनिवार देर रात छत पर सो रही 15 साल की किशोरी से पड़ोस के इसराइल और आमिर ने छेड़छाड़ की. आरोप है कि दबंग किशोरी को अपहरण कर गाड़ी में उठा कर ले जा रहे थे. लेकिन, किशोरी के शोर मचाने पर परिजनों की आंखें खुल गईं. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए. यह देखकर आरोपी भागने लगे. वहीं, लोगों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पुलिस ने इसराइल और अमित के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया.

पीड़ित पक्ष ने बताया कि उनकी भतीजी को इसराइल, आमिर और उनके साथी किडनैप कर ले जा रहे थे. वहीं, आमिर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. रविवार शाम को पीड़ित पक्ष पर समझौते के लिए दबाव बनाया गया. जब पीड़ित पक्ष ने समझौता नहीं किया तो आरोपी पक्ष के 24 लोगों ने पथराव कर दिया. करीब आधे घंटे तक पथराव किया गया. घटना में 10 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. पीड़ित पक्ष की एक महिला ने बताया कि किशोरी का अपहरण कर गाड़ी में ले जा रहे थे. वहीं, शोर मचाने पर इजरायल को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. समझौते से इनकार करने पर पीड़ित पक्ष पर पथराव कर दिया. इसका वीडियो भी सामने आया है.

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रथम अभय कुमार पांडे ने बताया कि थाना रोरावर क्षेत्र से शनिवार रात छेड़छाड़ का प्रकरण सामने आया था. इसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत कर एक आरोपी को पकड़ लिया गया था. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में रविवार को वाद विवाद और मारपीट हो गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. उन्होंने बताया कि कुछ लोग चोट लगने से घायल हैं. उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस बल मौके पर तैनात है.

यह भी पढ़ें:बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर खुद छात्रा ने मांगी थी परिजनों से 10 लाख की फिरौती, दोनों बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details