अलीगढ़: जिले में क्वार्सी थाना इलाके के निशातगंज चिलकोरा में शनिवार की सुबह एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने यह कदम परिजनों द्वारा शराब के लिए पैसे न देने और कहासुनी के बाद उठाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिवार से युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने के साथ ही जांच पड़ताल की.
जानकारी के मुताबिक, थाना क्वार्सी क्षेत्र के निशातगंज चिलकोरा निवासी दिलशाद (26) का परिजनों से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. पिता साबिर का कहना है कि दिलशाद पिछले करीब 10 वर्षों से नशे का सेवन कर रहा था. परिवार के लोगों ने कई बार उसे नशे का सेवन करने से मना किया था. इसी बात को लेकर अकसर घर में विवाद हुआ करता था. शराब पीने से मना करने पर शनिवार की सुबह दिलशाद ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली. वहीं, कमरे में बेटे का शव देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए. युवक की लाश को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंचा.