उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

परिजनों ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो युवक ने दे दी जान - Aligarh Drug addict youth

अलीगढ़ में एक युवक ने आत्महत्या (drug addict youth suicide) कर ली. परिजनों से विवाद के बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया. पुलिस परिजनों से इस मामले में जानकारी इकठ्ठा कर जांच कर रही है.

Etv Bharat
नशेड़ी युवक ने की आत्महत्या

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 8:27 PM IST

अलीगढ़: जिले में क्वार्सी थाना इलाके के निशातगंज चिलकोरा में शनिवार की सुबह एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक ने यह कदम परिजनों द्वारा शराब के लिए पैसे न देने और कहासुनी के बाद उठाया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस परिवार से युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाने के साथ ही जांच पड़ताल की.

जानकारी के मुताबिक, थाना क्वार्सी क्षेत्र के निशातगंज चिलकोरा निवासी दिलशाद (26) का परिजनों से शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. पिता साबिर का कहना है कि दिलशाद पिछले करीब 10 वर्षों से नशे का सेवन कर रहा था. परिवार के लोगों ने कई बार उसे नशे का सेवन करने से मना किया था. इसी बात को लेकर अकसर घर में विवाद हुआ करता था. शराब पीने से मना करने पर शनिवार की सुबह दिलशाद ने घर के अंदर आत्महत्या कर ली. वहीं, कमरे में बेटे का शव देखकर परिवार के लोगों के होश उड़ गए. युवक की लाश को देखने के लिए ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंचा.

इसे भी पढ़े-Suicide in Lucknow : उधार दिए रुपये वापस न मिलने से आहत युवक ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट से फंसेगी कई बकाएदारों की गर्दन

नशेड़ी युवक के आत्महत्या किए जाने की सूचना परिवार के लोगों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मृतक युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. क्वार्सी थाना प्रभारी प्रमेंद्र सिंह ने बताया कि एक युवक का शव कमरे में पड़े होने की सूचना मिली थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक युवक शराब पीने का आदी था. परिजनों ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं दिए तो उसने आत्महत्या कर ली.

यह भी पढे़-Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड पर अखिलेश यादव ने साधी चुप्पी, बतायी ये वजह

ABOUT THE AUTHOR

...view details