अलीगढ़ः जिले के खैर थाना क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर में ठेकेदारी की रंजिश को लेकर एक युवक को गोलियों से भून दिया गया. इसके बाद हमलावर युवक को मरा समझकर फरार हो गए. गंभीर हालत में युवक को जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया. आरोप है कि दबंग युवक पर डिफेंस कारीडोर का ठेका छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे. ठेका छोड़ने से मना करने पर सोमवार देर रात दबंग डिफेंस कॉरिडोर पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
पीड़ित के परिजनों को अनुसार, पीयूष सारस्वत डिफेंस कॉरिडोर में ठेकेदारी का काम करता है. पीयूष की जेसीबी मशीन लगी हुई है. यहां मिट्टी डालने और खनन का काम चल रहा है. पीयूष के डिफेंस कारीडोर में खनन के काम को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसके बाद पीयूष को डिफेंस कॉरिडोर का ठेका छोड़ने के लिए कहा गया. लेकिन, पीयूष ने ठेका छोड़ने से मना कर दिया.
परिजनों का आरोप है कि सोमवार देर रात करीब 14 लोग डिफेंस कॉरिडोर की साइट पर पहुंचे. इस दौरान पीयूष सो रहा था. उन लोगों ने उसे जगाया और फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, मौके पर मौजूद पीयूष के दोस्त फायरिंग की आवाज सुनकर अंधेरे में छिप गये. हमलावरों ने 15-20 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें पीयूष को 7 गोलियां लगीं. हमलावर पीयूष को मरा समझकर फरार हो गए. इसके बाद पीयूष के दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.