उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर में बवाल, दबंगों ने ठेकेदार पर की ताबड़तोड़ फायरिंग - अलीगढ़ डिफेंस कॉरिडोर फायरिंग

अलीगढ़ में डिफेंस कॉरिडोर में ठेकेदारी में रंजिश के चलते ठेकदार पर दबंगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. ठेकदार को 7 गोलियां लगीं. पुलिस मामला दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश कर रही है.

crime news aligarh
crime news aligarh

By

Published : Jul 25, 2023, 1:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 1:51 PM IST

अलीगढ़ः जिले के खैर थाना क्षेत्र में डिफेंस कॉरिडोर में ठेकेदारी की रंजिश को लेकर एक युवक को गोलियों से भून दिया गया. इसके बाद हमलावर युवक को मरा समझकर फरार हो गए. गंभीर हालत में युवक को जेएन मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया. आरोप है कि दबंग युवक पर डिफेंस कारीडोर का ठेका छोड़ने के लिए दबाव बना रहे थे. ठेका छोड़ने से मना करने पर सोमवार देर रात दबंग डिफेंस कॉरिडोर पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

पीड़ित के परिजनों को अनुसार, पीयूष सारस्वत डिफेंस कॉरिडोर में ठेकेदारी का काम करता है. पीयूष की जेसीबी मशीन लगी हुई है. यहां मिट्टी डालने और खनन का काम चल रहा है. पीयूष के डिफेंस कारीडोर में खनन के काम को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था. इसके बाद पीयूष को डिफेंस कॉरिडोर का ठेका छोड़ने के लिए कहा गया. लेकिन, पीयूष ने ठेका छोड़ने से मना कर दिया.

परिजनों का आरोप है कि सोमवार देर रात करीब 14 लोग डिफेंस कॉरिडोर की साइट पर पहुंचे. इस दौरान पीयूष सो रहा था. उन लोगों ने उसे जगाया और फायरिंग शुरू कर दी. वहीं, मौके पर मौजूद पीयूष के दोस्त फायरिंग की आवाज सुनकर अंधेरे में छिप गये. हमलावरों ने 15-20 राउंड गोलियां चलाई, जिसमें पीयूष को 7 गोलियां लगीं. हमलावर पीयूष को मरा समझकर फरार हो गए. इसके बाद पीयूष के दोस्तों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया.

होश में आने के बाद पीयूष ने कहा, 'हम डिफेंस कॉरिडोर में जेसीबी मशीन चलवाते हैं. देर रात नागेंद्र, नितिन, सुमित, मुकुल के साथ 14 लोग पहुंचे. ये लोग आकर कहने लगे कि तुम यहां मशीन नहीं चलाओगे, न ही काम करोगें. काम करोगे तो मार दिए जाओगे. इसके बाद उन्होंने मुझ पर फायरिंग कर दी और मरा समझकर फरार हो गए. मेरे दोस्त मुझे अस्पताल लेकर आए.' पीयूष ने बताया कि आरोपियों के पास भी जेसीबी है. वह खनन का काम करते हैं.

क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि ठेकेदारी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिसमें एक व्यक्ति घायल है. घायल व्यक्ति मेडिकल कॉलेज में भर्ती है. परिजनों से तहरीर मिल गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं. मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःWatch Video: शराब के पैसे न देने पर दबंग हुआ आग बबूला, छात्र की बाइक में पेट्रोल डालकर सिगरेट से लगाई आग

Last Updated : Jul 25, 2023, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details