उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: छुट्टी के बाद छात्र को क्लासरूम में बंद कर घर चलते बने शिक्षक, ऐसे क्लास से निकाला गया - अलीगढ़ प्राइमरी स्कूल

अलीगढ़ के एक कंपोजिट अपर प्राइमरी स्कूल में स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई. स्कूल में छुट्टी के बाद कक्षा 5 के एक छात्र को शिक्षक क्लासरूम में बंद कर घर चले गए. छात्र के रोने पर लोगों ने उसे क्लास से मुक्त कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 20, 2023, 11:21 AM IST

ताला तोड़कर छात्र को निकाला गया बाहर.

अलीगढ़: जिले के एक प्राइमरी स्कूल की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्कूल की छुट्टी होने के एक छात्र क्लासरूम में ही बंद कर शिक्षक घर चले गए, जब छात्र के रोने की आवाज वहां से गुजर रहे लोगों ने सुनी तो हल्ला मचा गया. इसके बाद देखते ही देखते स्कूल के बाहर भीड़ जमा हो गई. ताला तोड़कर छात्र को क्लासरूम से बाहर निकाला गया. घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्कूल की लापरवाही का विषय पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, जिले हरदुआगंज थाना क्षेत्र के जलाली में कंपोजिट अपर प्राइमरी स्कूल है. जहां शनिवार को स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षकों की बड़ी लापरवाही सामने आई. स्कूल की दोपहर 2 बजे छुट्टी हो जाती है. शिक्षकों की जिम्मेदारी होती है कि छुट्टी के बाद वह स्कूल के हर क्लास को चेक करें उसके बाद उसे बंद कर ताला लगाएं. लेकिन, जलाली के कंपोजिट्स स्कूल प्रबंधन ने बिना क्लासरूम चेक किए, उसमें ताला लगा दिया. इसके बाद शिक्षक और प्रधानाचार्या सभी अपने घर चले गए.

इसी बीच छात्र के रोने की आवाज वहां से गुजर रहे लोगों ने सुनी तो स्कूल के पास पहुंचे, जहां खिड़की से झांकने पर उन्हें कक्षा 5 का छात्र कमरे में बंद मिला. सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और नगर पंचायत के कर्मी भी पहुंच गए. इसके बाद नगर पंचायत कर्मियों ने ताला तोड़कर छात्र को क्लासरूम से बाहर निकाला.

स्कूल की प्रिंसिपल राजरानी ने बताया कि हरियाली तीज पर अधिकतर महिला शिक्षक छुट्टी पर थीं. पुरुष शिक्षक की ड्यूटी थी. उन्होंने बताया कि कक्षा पांच के छात्र को बुखार था, जिसे घर जाने के लिए कहा था लेकिन, वह दोबारा स्कूल में आकर अपनी क्लास में बेंच पर सो गया. वही, बेंच ऊंची होने की वजह से क्लास रूम में छात्र दिखाई नहीं दिया और सभी टीचर क्लास बंद कर घर चले गए जब छात्र के स्कूल के अंदर पाए जाने की सूचना मिली, तो तत्काल छात्र को बाहर निकाल कर सकुशल घर भेजा गया.

ये भी पढ़ेंःWatch Video : साइकिल सवार फाइनेंस कर्मचारी को सांड़ ने रौंदा, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details