अलीगढ़: अलीगढ़ में एक दिन पहले लापता आठ वर्षीय बालिका की बर्बरता से हत्या कर शव को भूसे में छिपाने का मामला सामने आया है. आठ वर्षीय बालिका कक्षा दो की छात्रा थी. वह रविवार शाम को गायब हो गई थी. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. देर रात तक पुलिस बालिका की तलाश करती रही, लेकिन वह मिली नहीं. इस मामले में पुलिस ने देर रात गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था. घटना थाना खैर इलाके के शिवाला कला की है.
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दी यह जानकारी. आठ साल की बालिका की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आठ वर्षीय बच्ची कल शाम से गायब थी. वहीं, परिजनों ने आसपास उसकी तलाश की थी लेकिन उसका पता नहीं चला. सोमवार को बालिका की तलाश जारी रही. घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर टीन शेड में भरे भूसे में बालिका का शव बरामद किया गया. शव को भूसे से ढककर छुपाया गया था. भूसे में बालिका का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.बच्ची की मां ने बताया कि रविवार शाम 6 बजे खेलते हुए वह गायब हो गई थी. सब जगह तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला. उन्होंने घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. पिता ने बताया कि घटना की सूचना थाना खैर पुलिस को दी थी. घटना को लेकर क्षेत्राधिकारी राजीव द्विवेदी ने बताया कि कल बालिका की गुमशुदगी की तहरीर पर तत्काल अभियोग दर्ज कर तलाश शुरू की गई. सोमवार को बालिका का शव कुछ दूर भूसे में बरामद हुआ. एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. एसएसपी और उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है.