अलीगढ़:थाना इगलास क्षेत्र में चचेरी बहन से दुष्कर्म और अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालने के आरोपी ने मुकदमा दर्ज होने पर आत्महत्या कर ली. वहीं, अब मृतक के परिजनों ने भी युवती और उसके परिजनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कराया है. दोनों पक्षों की ओर से मिली तहरीर पर थाना इगलास पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी है.
पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित युवती ने बताया कि वह बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है, गांव में पड़ोस का ही रहने वाला लक्ष्मण 1 वर्ष पहले नहाते हुए उसके फोटो खींच लिए. इन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. 27 जुलाई 2023 को समय करीब शाम के 8:00 बजे जब वह घर से शौच करने के लिए जा रही थी तो लक्ष्मण ने रास्ते में रोक लिया और खेत में खींचकर ले गया और मारपीट कर दुष्कर्म किया और मुझे धमकी दी कि अगर किसी को बताया तो फोटो और वीडियो वायरल कर देगा.
पीड़िता की इस तहरीर पर दुष्कर्म की धारा में मुकदमा दर्ज होने की जानकारी जैसे ही आरोपी लक्ष्मण को हुई तो रविवार सुबह उसने अपने घर पर विषाक्त पदार्थ खा लिया. हालत बिगड़ने पर युवक को परिजन नजदीक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां देर शाम इलाज के दौरान लक्ष्मण की मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मृतक युवक के परिजनों की तहरीर पर भी युवती समेत उसके परिजनों के विरुद्ध आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. बता दें, आरोपी मृतक युवक रिश्ते में युवती का चचेरा भाई बताया जाता है.
इसे भी पढ़ें-यूपी एटीएस ने 40 से ज्यादा रोहिंग्या मुसलमानों को किया गिरफ्तार, आठ घंटे तक चली कार्रवाई
इगलास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सा अधिकारी ज्योति वर्मा ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 8:45 पर लक्ष्मण नाम का एक पेशेंट आया था, जिसने जहर खा लिया था. उसका इलाज करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन उसके परिजनों द्वारा जिला अस्पताल नहीं ले गए. परिजनों ने पूर्ण जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हम यही उसको रखेंगे, उसके बाद लगभग 11:30 बजे युवक की मृत्यु हो गई. इस बारे में पुलिस को सूचित कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पलाश बंसल ने बताया कि थाना इगलास में एक महिला के साथ उसी के सजातीय पड़ोसी व रिश्तेदार व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म का मामला पुलिस के संज्ञान में आया था. इस संदर्भ में कुछ फोटो भी पुलिस के संज्ञान में आए थे. परिवारीजन द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियोग थाना इगलास में पंजीकृत करा दिया गया था. जो नामजद अभियुक्त था, उसका पता लगाने पर ज्ञात हुआ कि उसने जहर खा लिया. परिवजन सीएचसी इगलास ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. मृतक के परिजन द्वारा आत्महत्या उकसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी गई थी. जिसका थाना इगलास पर अभियोग पंजीकृत करा दिया गया था, बॉडी का पोस्टमार्टम और पंचायत नामा की कार्रवाई प्रचलित है.
इसे भी पढ़ें-विधवा मां का दूसरे युवक से शादी करना बेटे को गुजरा नागवार, गोली मारकर कर दी हत्या