अलीगढ़ :अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रावास में हिंदू युवक की पिटाई के मामले में तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें फरहान खान, असलम और आदिल शामिल हैं. एएमयू के छात्र नेता फरहान जुबैरी की संलिप्तता की भी पुलिस विवेचना कर रही है. गुरुवार को होटल संचालक को एएमयू के हॉस्टल में बंधक बनाकर मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ था. युवक को गिराकर पैरों पर नाक भी रगड़वाई गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.
घटना में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए पिटाई करने वाले आरोपी फरहान उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है. वह जमालपुर स्थित गोल मार्केट में रहता है. उसके पिता एटा पुलिस में मुख्य आरक्षी हैं. वहीं पुलिस ने गुरुवार देर रात असलम और आदिल को भी गिरफ्तार कर लिया. थाना सिविल लाइन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं घटना में एएमयू के छात्र नेता फरहान जुबैरी की संलिप्तता की विवेचना की जा रही है.
होटल पर कब्जे का है विवाद :विवाद के पीछे होटल कब्जाने की बात सामने आ रही है. महेशपुर फ्लाईओवर के पास विकास बघेल का होटल है. इससे उसकी आमदनी होती है. इस पर कुछ दबंगों की नजर है. मामले में जमालपुर निवासी फरहान खान ने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि इस होटल को उसके नाम कर दिया जाए. जब इसका विरोध किया तो छोटे भाई का अपहरण कर ले गए. इसके बाद पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे. विकास ने बताया कि 16 जून की शाम को फरहान खान, फैजान इलाहाबादी और छह अन्य बदमाश कार व बाइक से आए. उस समय होटल पर मैं नहीं था. मेरे छोटे भाई आकाश को पकड़ लिया और जबरदस्ती अपने साथ बैठाकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सुलेमान हॉस्टल में ले जाकर डंडों और बेल्ट से पीटा. वहीं, इस मामले में मेरे पास कोई सुबूत नहीं था. थाना क्वारसी में शिकायत करने पर गंभीरता से नहीं लिया गया. वहीं, इस घटना में अज्ञात लोगों के नाम पता चले हैं. इसमें फरहान के अलावा फैजान इलाहाबादी, सलमान मोमोज, असलम, आदिल, फरहान जुबैरी शामिल थे. विकास ने बताया कि मेरे भाई के साथ आठ लोगों ने मारपीट की थी. इतना ही नहीं भाई को बंधक बनाकर वे पांच लाख की फिरौती भी मांगी थी. फिरौती नहीं देने पर होटल फरहान खान के नाम करने के लिए कहा था.