अलीगढ़: क्रिकेटर दीपक चहर के पिता की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें अलीगढ़ के मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह चाहर को ब्रेन स्ट्रोक (Cricketer Deepak Chahar's father suffers brain stroke) आया था. वह अलीगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए थे. वही, दीपक चहर को ऑस्ट्रेलिया के साथ T20 सीरीज का अंतिम मुकाबला छोड़कर अलीगढ़ आना पड़ा. रविवार को ऑस्ट्रेलिया के साथ अंतिम मुकाबला था. इस टीम में दीपक चहर नहीं खेल रहे थे. उन्हें अपने पिता की अचानक तबीयत खराब होने के चलते ऑस्ट्रेलिया से अंतिम मुकाबला छोड़ना पड़ा.
दीपक चाहर आगरा के रहने वाले हैं. उनके चाचा देशराज ने बताया कि लोकेंद्र सिंह पिछले शनिवार को अलीगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने के लिए अलीगढ़ आए थे. इस दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक का अटैक (Cricketer Deepak Chahar's father hospitalized in Aligarh) पड़ा. तबीयत खराब होने की सूचना क्रिकेटर दीपक चाहर को दी गई. वहीं, दीपक चाहर बैंगलोर में थे. पिता की बीमारी की खबर सुनते ही वह अलीगढ़ पहुंचे. दीपक बेंगलुरु से फर्स्ट फ्लाइट से दिल्ली आए. वहीं, सड़क मार्ग के जरिए अलीगढ़ पहुंचे, हालांकि बताया जा रहा है कि लोकेंद्र सिंह चाहर की तबीयत में थोड़ा सुधार है. परिजनों ने बताया कि उन्हें आगरा और दिल्ली में इलाज के लिए ले जाया जा रहा है. वही, पिता की बीमारी के बारे में डॉक्टर से सलाह ली जा रही है.