उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में केमिकल फैक्ट्री के टैंक की सफाई के दौरान चचेरे भाइयों की मौत, परिजनों ने किया हंगामा - अलीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में हादसा

अलीगढ़ के बन्नादेवी इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया में केमिकल फैक्ट्री के टैंक की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामले में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

केमिकल फैक्ट्री के टैंक की सफाई के दौरान चचेरे भाइयों की मौत हो गई.
केमिकल फैक्ट्री के टैंक की सफाई के दौरान चचेरे भाइयों की मौत हो गई.

By

Published : May 20, 2023, 4:45 PM IST

केमिकल फैक्ट्री के टैंक की सफाई के दौरान चचेरे भाइयों की मौत हो गई.

अलीगढ़ :अलीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो युवकों की मौत हो गई. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज करने समेत अन्य मांगों को लेकर बन्नादेवी थाने का घेराव कर हंगामा किया.अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.

नगला कलार के रहने वाले विष्णु चंद ने बताया कि उनके चचेरे भाई प्रेम और भगवती प्रसाद शनिवार की दोपहर में थाना बन्नादेवी के आईटीआई रोड के पास इंडस्ट्रियल एरिया में सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए थे. दोनों ने टैंक की सफाई कर ली थी. मशीन की सहायता से पानी भी निकाल लिया था. अंदर कुछ केमिकल का मलबा रह गया था. दोनों टैंक के अंदर से मलबे को निकाल रहे थे. इस दौरान दोनों की तबीयत बिगड़ गई. एक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे को आनन-फानन में जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे मेडिकल रेफर किया गया. परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे, इस दौरान उसकी भी मौत हो गई.

घटने से गुस्साए लोगों ने हंगामा करते हुए मजदूरों के परिजनों को मुआवजा दिलाने, फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज करने आदि की मांग की. एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि इंडस्ट्रियल एरिया के A-9 फैक्ट्री में दो सफाई कर्मियों को सेप्टिक टैंक साफ करने के लिए बुलाया गया था. टैंक की सफाई करने के दौरान दोनों टैंक में गिर गए. दोनों की मौत हो गई. मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना बन्नादेवी में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है. सीसीटीवी कैमरे और फील्ड यूनिट तथ्यों का संग्रह कर रही है. उन्होंने बताया कि तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें :अलीगढ़ में 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला की गला रेत कर हत्या, घर के आंगन में सोते समय की गई वारदात

ABOUT THE AUTHOR

...view details