अलीगढ़ :अलीगढ़ में इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को केमिकल फैक्ट्री के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे दो युवकों की मौत हो गई. दोनों आपस में चचेरे भाई थे. परिजनों ने फैक्ट्री मालिक पर मुकदमा दर्ज करने समेत अन्य मांगों को लेकर बन्नादेवी थाने का घेराव कर हंगामा किया.अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया.
नगला कलार के रहने वाले विष्णु चंद ने बताया कि उनके चचेरे भाई प्रेम और भगवती प्रसाद शनिवार की दोपहर में थाना बन्नादेवी के आईटीआई रोड के पास इंडस्ट्रियल एरिया में सेप्टिक टैंक की सफाई करने गए थे. दोनों ने टैंक की सफाई कर ली थी. मशीन की सहायता से पानी भी निकाल लिया था. अंदर कुछ केमिकल का मलबा रह गया था. दोनों टैंक के अंदर से मलबे को निकाल रहे थे. इस दौरान दोनों की तबीयत बिगड़ गई. एक की मौके पर ही मौत हो गई, दूसरे को आनन-फानन में जीवन ज्योति अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे मेडिकल रेफर किया गया. परिवार के लोग उसे मेडिकल कॉलेज लेकर जा रहे थे, इस दौरान उसकी भी मौत हो गई.