अलीगढ़: जिले के इगलास क्षेत्र के भरतपुर गांव में रुपयों के लेन-देन को लेकर मौसेरे भाइयों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक युवक हाथरस के मुरसान इलाके का रहने वाला था. घटना में मृतक के पिता ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा थाना इगलास में दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने घटना में आरोपी तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है.
रुपयों के लेन-देन को लेकर हुआ विवाद
बताया जा रहा है कि मृतक युवक विपिन फरीदाबाद में एक ही स्कूल में गाड़ी चलाता है. विपिन सोमवार को फरीदाबाद से थाना इगलास गांव के भरतपुर में रहने वाली अपनी मौसी गायत्री देवी के यहां आया था. इस दौरान रुपयों के लेन-देन को लेकर मौसेरे भाई बॉर्बी, नेत्रपाल से विवाद हो गया. विवाद होने पर नेत्रपाल ने अपने दोस्त सोनू को भी बुला लिया था. मामला बिगड़ता देख विपिन ने अपने पिता निरंजन को मोबाइल पर रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद की बात बताई थी. विवाद की बात सुनकर पिता निरंजन ने बेटे विपिन को मुरसान आने के लिए कहा. लेकिन दोबारा मोबाइल करने पर उसका फोन स्विच ऑफ हो गया. इस दौरान निरंजन ने बॉबी को फोन कर विपिन के बारे में पूछा. तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. वहीं निरंजन ने अनहोनी की आशंका को लेकर मंगलवार को अपने भाई व अन्य लोगों को लेकर गांव भरतपुर पहुंच गए.