उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी से किया मना तो प्रेमी जोड़े ने उठाया ये कदम... - प्रेमी-प्रेमिका ने की आत्महत्या

अलीगढ़ में परिजनों के शादी से इनकार करने पर प्रेमी युगल ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बताया कि दोनों के रिश्तों से परिजन नाराज थे. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या.
प्रेमी जोड़े ने की आत्महत्या.

By

Published : Feb 17, 2021, 4:50 PM IST

अलीगढ़: गोंडा थाना क्षेत्र के गांव राजावल में प्रेमी-प्रेमिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इसमें प्रेमिका की मौके पर मौत हो गई. गंभीर हालत में प्रेमी को जेएन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान प्रेमी ने भी अपना दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि दोनों के परिजनों ने दोनों की शादी से इनकार कर दिया था. इससे नाराज प्रेमी युगल ने जहर खा लिया. पुलिस ने प्रेमी युगल के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. सूचना पर पहुंची इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी है.

परिजनों ने किया शादी से इनकार

मामला गोंडा क्षेत्र के गांव राजावल का है. यहां रहने वाले निवासी अनिकेश का गांव की ही दूसरी जाति की युवती से प्रेम संबंध था. उसके घर वालों को पता चला तो उन्होंने बंदिशें लगाना शुरू कर दिया, लेकिन दोनों का मिलना जारी रहा. दोनों ने अपनी शादी का प्रस्ताव भी घरवालों के सामने रखा था, जिस पर घरवाले तैयार नहीं हुए. इससे क्षुब्ध होकर दोनों ने मिलना तय किया. दोंनों गांव के बाहर मिले जहां युवती ने जहर खा लिया. युवती की मौत के बाद प्रेमी ने भी जहर खा लिया.

युवक की इलाज के दौरान मौत

जहर खाने के बाद युवक ने परिजन को फोन कर जहर खाने की बात बताई. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान युवक की भी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शुभम पटेल ने बताया थाना गोंडा क्षेत्र की एक घटना है. इसमें एक युवक और युवती जिनका आपस में प्रेम संबंध था. उन्होंने अपने परिवारिजनों से त्रस्त होकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. साथ ही विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details