अलीगढ़:इगलास विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. 10वें राउंड की मतगणना के बाद भाजपा के राजकुमार सहयोगी 27, 247 मत पाकर पहले नंबर पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर बसपा के अभय कुमार हैं, जिन्हें 17, 738 मत मिले हैं.
अलीगढ़ विधानसभा उपचुनाव: इगलास सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी आगे - अलीगढ़ लेटेस्ट न्यूज
अलीगढ़ की इगलास विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. 10वें राउंड की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी सबसे आगे चल रहे हैं. इस सीट पर 7 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी हुई है.
![अलीगढ़ विधानसभा उपचुनाव: इगलास सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी आगे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4851100-thumbnail-3x2-image.jpg)
धनीपुर मंडी परिसर में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना के 33 चक्रों के साथ 24 टेबलों की व्यवस्था की गई है. हर टेबल पर एक सुपरवाइजर, एक सहायक एवं एक माइक्रो ऑब्जर्वर मौजूद रहेगा.
प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए हैं. थाना गांधीपार्क क्षेत्र के एटा रोड पर धनीपुर मंडी समिति परिसर में मतगणना हो रही है. इस बार चुनावी मैदान में कुल 7 प्रत्याशी हैं. इसमें भाजपा से राजकुमार सहयोगी, बसपा से अभय कुमार बंटी, कांग्रेस से उमेश कुमार दिवाकर, स्वतंत्र जनता राज पार्टी से पुष्पेंद्र सिंह, लोकदल से मुकेश कुमार, भारतीय भाईचारा पार्टी से विकास कुमार व राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से हरीश कुमार धनगर चुनावी मैदान में हैं.