उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा - up goverment

अलीगढ़ में भाजपा के पार्षद ने अपनी ही सरकार में नगर निगम और जलकल विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पार्षदों ने कहा है कि अगर मामले की जांच नहीं कराई गई तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.

पार्षदों ने नगर निगम पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.

By

Published : May 18, 2019, 6:36 PM IST

अलीगढ़ : जिले में भाजपा के पार्षद ने अपनी ही सरकार में नगर निगम और जलकल विभाग पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसमें जलकल विभाग के महाप्रबंधक, नगर आयुक्त और महापौर पर मिलीभगत कर करप्शन का आरोप मढ़ा है. भाजपा पार्षदों ने सेवा भवन में अधिकारियों के न मिलने पर नाराजगी जाहिर की और मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की.

पार्षदों ने नगर निगम पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप.

क्या है मामला

  • भाजपा पार्षदों ने मंडलायुक्त अजयदीप सिंह को शिकायती पत्र में कहा है कि जल कल विभाग में आने वाला जीआई का एक पाइप 9.5 किलोग्राम का होना चाहिए.
  • जबकि जो पाइप आया है उसका वजन 8.5 किलोग्राम है.
  • यह पाइप जल कल विभाग के स्टोर में न उतरवाकर ठेकेदार के स्टोर में उतरवाया जा रहा है.
  • वही अपने मनपसंद के सप्लायर से पाइप मंगाया गया है. जो मानक के अनुरूप नहीं है.
  • वहीं जलकल विभाग के महाप्रबंधक द्वारा 500 हैंडपंप रिबोर करने का काम एक ही ठेकेदार को दिया गया है.
  • पहले यह अनुबंध 100 हैंडपंप का दिया जाता था. लेकिन महाप्रबंधक द्वारा अपने पसंद के ठेकेदार से पुराना स्टैंप पेपर मंगवा कर 500 हैंडपंप का अनुबंध किया गया है.
  • जिसमें नगर आयुक्त व मंडलायुक्त महोदय से लेकर शासन तक शिकायतें की गई.
  • आरटीआई के माध्यम से भी जवाब मांगा गया, लेकिन आरटीआई का कोई जवाब नहीं दिया गया .

नगर आयुक्त भ्रष्ट अधिकारियों पर अंकुश नहीं लगा पा रहा हैं. नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. नगर निगम के हालात दिन-प्रतिदिन बिगड़ते जा रहे हैं. नगर निगम नरक निगम बन चुका है. अगर मामले की जांच नहीं कराई गई तो आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. भीषण गर्मी पड़ रही है पानी की किल्लत है. 100 नलों की निविदा कराई गई. लेकिन इस समय एक ठेकेदार को 500 नलों का ठेका दिया गया. एक नल को रिबोर करने में 7 दिन का समय लगता है. भीषण गर्मी का समय दो महीने का है . ऐसे में एक ठेकेदार 500 नलों को कैसे लगा पाएगा. उन्होंने कहा महाप्रबंधक जल अपने व्यक्तिगत ठेकेदार को काम दे रहे हैं. इसकी जानकारी नगर आयुक्त व महापौर को भी है . लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.

- पुष्पेंद्र सिंह जादौन, उपसभापति , नगर निगम

अधूरे कामों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है और गुणवत्तापूर्ण कार्य कराए जाने की बात कही है. जो प्रक्रिया है वह पारदर्शी हो और कुछ अगर गलत हुआ है. तो उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

- अजयदीप सिंह , कमिश्नर , अलीगढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details