उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: फरार हुआ कोरोना का संदिग्ध, पुलिस ने ढूंढकर आइसोलेशन वार्ड में कराया भर्ती - अलीगढ़ की ताजा खबर

यूपी के अलीगढ़ में दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय से बुथवार देर रात कोरोना वायरस का संदिग्ध फरार हो गया, जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. हालांकि पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ढूंढ लिया और वापस अपने साथ अस्पताल ले गई.

police found corona virus suspect
कोरोना के संदिग्ध को पुलिस ने ढूंढकर अस्पताल में किया भर्ती.

By

Published : Mar 19, 2020, 4:42 AM IST

अलीगढ़: जिले के दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय से देर रात कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज फरार हो गयास जिससे स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसे ग्रीन अपार्टमेंट स्थित घर से ढूंढ लिया और वापस अपने साथ अस्पताल ले गई.

कोरोना के संदिग्ध को पुलिस ने ढूंढकर अस्पताल में किया भर्ती.

बता दें कि 43 साल के पवन 10 मार्च को रूस घूमने गए थे. 17 मार्च को पवन वापस लौटकर आए थे, जिसके बाद उन्हें कोरोना वायरस के संदिग्ध के चलते दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था. सैंपल जांच के लिए जेएन मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट आना बाकी है.

यह भी पढ़ें:कोरोना वायरस: गौतमबुद्ध नगर में 5 अप्रैल तक धारा 144 लागू

वहीं बुधवार की देर रात करीब 10 बजे पवन आइसोलेशन वार्ड से गायब हो गए, लेकिन कुछ देर में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें ढूंढ लिया. पवन को घबराहट और कमजोरी की शिकायत थी, जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details