अलीगढ़ः शुक्रवार देर शाम जेएन मेडिकल कॉलेज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय, एंटीजन टेस्ट एवं प्राइवेट लैब की आई रिपोर्ट के अनुसार 352 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राहत की बात यह है कि 78 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. जनपद में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1356 हो गई है, जिसकी पुष्टि डीएम चंद्र भूषण सिंह ने की है.
डीएम चंद्र भूषण सिंह ने लोगों से कोविड-19 गाइडलाइन के पालन का आग्रह किया है. उन्होंने कहा आइए हम सब मिलकर कोविड-19 के खिलाफ जन आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें. कोविड अनुरूप व्यवहारों का हर समय, हर जगह पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें.