उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: कोरोना पॉजिटिव युवक की दूसरी जांच रिपोर्ट आयी निगेटिव - यूपी में कोरोना वायरस

जमात में अलीगढ़ के अकराबाद के मिर्जा चांदपुर गांव के युवक की दूसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है. युवक की पहली रिपोर्ट में कोरोना के लक्षण पाए गए थे.

covid19 case in aligarh
आइसोलेशन वार्ड अलीगढ़

By

Published : Apr 3, 2020, 7:47 AM IST

अलीगढ़: अकराबाद क्षेत्र के मिर्जा चांदपुर गांव के व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव के सम्बंध में जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने महत्वपूर्ण जानकारी दी है. डीएम ने कहा है कि मिर्जा चांदपुर गांव के रहने वाले शख्स की कोरोना की दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है.

डीएम ने बताया कि युवक की पहली जांच रिपोर्ट में कोरोना की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई थी. परंतु दूसरी रिपोर्ट में मरीज को कोरोना घटती हुई अवस्था में आया है. जिसे ICMR की गाइडलाइन्स के अनुसार निगेटिव माना जाता है.

डीएम ने बताया कि मरीज शहादत को आइसोलेशन में सतत निगरानी में रखा गया है और 24 घंटे के अंदर उसकी तीसरी जांच भी कराई जाएगी. यदि तीसरी जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आती है तब मरीज को पूर्ण रूप से ही कोरोना निगेटिव माना जायेगा. अभी मरीज को संदिग्ध मानते हुए कड़ी निगरानी में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details