अलीगढ़: जिले के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस से संक्रमित रेजिडेंट डाक्टर को पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई. आइसोलेशन वार्ड से बाहर आते समय जेएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य और सीएमएस प्रोफेसर शाहिद सिद्दीकी, मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रोफेसर हारिस एम खान, और उनकी टीम ने डॉक्टर को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
अलीगढ़: AMU के डॉक्टर ने कोरोना को दी मात, डिस्चार्ज - uttra pradesh news
अलीगढ़ में कोरोना वायरस से संक्रमित रेजिडेंट डॉक्टर को स्वस्थ्य होने पर आइसोलेशन वार्ड से छुट्टी दे दी गई है. ठीक होने के बाद डॉक्टर बुधवार को अपने घर के लिए चले गए हैं.
डॉक्टर ने कहा कि वह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों और नर्सों के आभारी हैं कि उन्होंने पूरी लगन के साथ उनका इलाज किया. डॉक्टर ने आइसोलेशन वार्ड में उपलब्ध सहूलियतों की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से डरने की आवश्यकता नहीं है. इससे पूरे हौसले के साथ लड़ना चाहिए और समय पर दवा लेनी चाहिए.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्ववद्यालय के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने डॉक्टर के स्वस्थ होने पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ बधाई के पात्र हैं. प्रोफेसर मंसूर ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में एएमयू का जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अहम भूमिका निभा रहा है.