उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ : हॉटस्पॉट क्षेत्रो में ड्रोन से की जा रही निगरानी - अलीगढ़ समाचार

अलीगढ़ में कोरोना संक्रमण के चलते सील किए गए इलाकों पर ड्रोन कैमरों से नजर रखी जा रही है. हाईटेक ड्रोन का पूरा सिस्टम नगर निगम के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से चल रही है

hotspot areas monitored by drone camera
ड्रोन से निगरानी के दौरान लोगों के छतों पर ईंट पत्थर दिखाई दिए

By

Published : May 22, 2020, 6:31 PM IST

अलीगढ़: जिले में नोडल अफसर श्रीश चंद्र वर्मा ने शुक्रवार को नगर निगम के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से ड्रोन की मदद से कंटेनमेंट जोन का निरीक्षण किया. इस दौरान शाह जमाल क्षेत्र में लोगों के छतों पर ईंट पत्थर दिखाई दिए, जिसे तत्काल हटाने के निर्देश दिये गए हैं.

नोडल अफसर श्रीश चंद्र वर्मा ने शाहजमाल ईदगाह, डबल टंकी, तुर्कमान गेट, जंगल गढ़ी, उस्मानपाड़ा, हाथीपुल, कोतवाली, ऊपरकोट, समेत कई क्षेत्रों का ड्रोन कैमरे से निरीक्षण किया. इस दौरान शाहजमाल के आस-पास कई इमारतों की छत पर निर्माण सामग्री ईंट-पत्थर रखे हुए दिखाई दिए. नोडल अफसर ने इस संबंध में ड्रोन पायलट रवि से पुलिस उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए ऐसे भवन स्वामी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए ईंट पत्थर हटाए जाने के निर्देश दिए.

नोडल अफसर ने कहा कि यह हाईटेक ड्रोन शहरवासियों के लिए वरदान है. उन्होंने नगर आयुक्त को कोविड 19 की रोकथाम में इसका अधिक से अधिक प्रयोग करने के निर्देश दिए. नोडल अफसर ने ड्रोन से खाली प्लाट पर नजर रखने और कूड़ा फेंकने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details