अलीगढ़ःजिले के खैर इलाके में धर्मांतरण (Conversion In Aligarh) का मामला सामने आया है, जिसका हिंदूवादी संगठनों ने विरोध जताया है. पड़ोसियों का कहना है कि गैर समुदाय की महिला जबरन इस्लाम धर्म ग्रहण करने का दबाव बनाती है. बात नहीं मानने पर वह मारपीट करती है और लोगों को परिवार सहित काटने की धमकी देती है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस थाना खैर पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर रही है.
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि मोहल्ला गौतमान में सागर शर्मा नाम के युवक की शादी 5 वर्ष पूर्व एक समुदाय विशेष की युवती के साथ हुई थी. आरोप है कि विशेष समुदाय की युवती ने धीरे-धीरे पूरे परिवार का धर्मांतरण करा दिया. हाल ही में वह अपने एक किशोर का खतना भी करा लाई है. इसके बाद वो लोग सागर शर्मा के घर पहुंचे और उन्होंने सागर शर्मा से इस बारे में बातचीत की. तभी सागर शर्मा की पत्नी फातिमा खातून उर्फ आशा शर्मा हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं पर उग्र हो गई और कपड़े फाड़ कर उन पर फर्जी मुकदमे लगाने की धमकी देने लगी.
बता दें कि हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के एकत्रित होने की सूचना पर मौके पर थाना खैर प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश कुमार और चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंच गए. दोनों पक्षों की बात को सुना. आरोप है कि इस दौरान धर्मांतरण वाले परिवार के नाम पते पूछे. महिला ने पुलिस को भी गलत नाम बताया.