अलीगढ़: जिले में एक युवक की चोटी काटने पर विवाद हो गया. इससे दो समुदाय सामने आ गये. इस घटना में पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना थाना अतरौली क्षेत्र के राठी चौराहे की है.
अलीगढ़: युवक की चोटी का उड़ाया मजाक, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज - police news 2020
अलीगढ़ जिले के राठी चौराहे पर एक विशेष समुदाय के लोग सचिन नाम के युवक की चोटी से छेड़खानी करने लगे. इसका विरोध करने कर उन लोगों ने सचिन का पिटाई भी कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
युवक की चोटी काटने पर हुआ विवाद.
आरोपियों मुकदमा दर्ज
दो समुदाय के बीच झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरिफ, आसिफ, आबाद, नदीम, नसीरुद्दीन आदि के खिलाफ लूट और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम बना दी गई है.
मेरी चुटिया को छेड़ने लगे और काटने की बात कह कर मुझे मारने पीटने लगे.
सचिन, पीड़ित