उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

AIMIM नेता का विवादित बयान, ओवैसी को PM बनाने के लिए ज्यादा बच्चे पैदा करें मुस्लिम - Aligarh latest news

अलीगढ़ में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुस्लिम समाज से अधिक बच्चे पैदा करने की बात कह रहे हैं.

वायरल वीडियो.
वायरल वीडियो.

By

Published : Dec 16, 2021, 2:36 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 2:58 PM IST

हैदराबादः यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता मतदताओं को रिझाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी यूपी में सक्रिय हैं और लगातार जनसभाओं के जरिए कर मुस्लिम समाज को एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं, अब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के एक जिला अध्यक्ष का एक विवादित बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एआईएमआईएम नेता ओवैसी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए मुस्लिमों को अधिक बच्चे पैदा करने की नसीहत दे रहे हैं.

वायरल वीडियो.

इसे भी पढ़ें-असदुद्दीन ओवैसी बोले-सभी दलों ने मुसलमानों का शोषण किया, वक्त आ गया खुद का नेतृत्व करने का...

एआईएमआईएम के अलीगढ़ जिलाध्यक्ष गुफरान नूर वायरल वीडियो में कह रहे हैं कि 'बच्चे नहीं होंगे तो हम लोग कैसे राज करेंगे? कैसे ओवैसी साहब प्रधानमंत्री और शौकत साहब मुख्यमंत्री बनेंगे? दलितों, मुसलमानों को डराया जा रहा है कि बच्चे बंद करो. क्यों बंद करें बच्चे? यह शरीयत के खिलाफ है.' गुफरान का यह वीडियो बुधवार को बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में गुफरान कुछ लोगों से चर्चा कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 16, 2021, 2:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details