उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब बारात के लिए लड़की ने लगाई ये गुहार, DM ने तुरंत भेजा 3.98 लाख का प्रस्ताव - अलीगढ़ न्यूज

शादी से पहले सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाने वाली अलीगढ़ की करिश्मा के गांव में डीएम चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर कार्यवाही शुरू हो गई है. डीएम के निर्देश पर तहसील इगलास के बीडीओ पंकज यादव, करिश्मा के गांव चूरा नगला पहुंचे और सड़क निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार की. डीएम ने शादी से पहले सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश दिये हैं.

सड़क निर्माण की कार्य योजना तैयार.
सड़क निर्माण की कार्य योजना तैयार.

By

Published : Jan 24, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Jan 24, 2021, 10:35 AM IST

अलीगढ़ : जिले के इगलास तहसील के गांव चूरा नगला की बेटी करिश्मा की फरियाद रंग लाई है. शादी से पहले सड़क निर्माण के लिए गुहार लगाने वाली करिश्मा के गांव में डीएम के निर्देश पर कार्यवाही शुरू हो गई है. कार्य योजना के तहत करिश्मा के घर तक 150 मीटर लंबाई की सड़क बनेगी. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसमें लगभग तीन लाख 98 हजार रुपए खर्च का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

सड़क निर्माण की कार्य योजना तैयार.

दरअसल पिछले 20 वर्षों से इगलास तहसील के नगला चूरा के गांव में पक्की सड़क नहीं थी. वहीं जब करिश्मा ने सड़क की गुहार लगाई है तो जिला प्रशासन नींद से जागा है. डीएम के निर्देश पर तहसील इगलास के बीडीओ पंकज यादव, करिश्मा के गांव पहुंचे और सड़क निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार की है. कार्य योजना के तहत शिकायतकर्ता करिश्मा के घर तक 150 मीटर लंबाई की सड़क बनेगी. जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और इसमें लगभग 3 लाख 98 हजार रुपए खर्च का प्रस्ताव तैयार किया गया है.

सड़क निर्माण की कार्य योजना तैयार.

शादी से पहले बनेगी सड़क
करिश्मा की शादी 27 फरवरी को होना तय हुआ है. करिश्मा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से गांव में सड़क निर्माण के लिए प्रार्थना पत्र दिया था. उन्होंने बताया कि गांव की सड़क और मोहल्ले की गली काफी पुरानी होने के कारण नीचे की साइड बैठ गई है. जिसके कारण गांव का सारा पानी और कीचड़ उसमें भरा रहता है. इससे राहगीरों को निकलने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. करिश्मा ने बताया कि बारात को यहां से निकलने में काफी परेशानी होगी. करिश्मा ने डीएम से गांव की सड़क बनाने की गुहार लगाई थी. वहीं इस शिकायत पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने संज्ञान में लेते हुए बीडीओ इगलास को समस्या के निस्तारण के निर्देश दिये थे. जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ पंकज यादव चूरा नगला गांव पहुंचे और सड़क बनाने की प्रक्रिया शुरू कराई.

Last Updated : Jan 24, 2021, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details