अलीगढ़ :जिले के इगलास थाना क्षेत्र के गांव नगला चुरा की एक बेटी ने शादी में रुकावट बनी सड़क की शिकायत डीएम से की थी. डीएम के संज्ञान लेने पर प्रशासन ने सड़क बनवाने की कवायद शुरू कर दी है. बीडीओ ने टीम के साथ गांव पहुंचकर सड़क की नपत कराई है. जल्द ही सड़क बनाने का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा. वहीं शादी में व्यवधान बनी सड़क को बनाए जाने की मांग क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव की बेटी के इस प्रयास से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. इस काम के लिए गांव वाले उसे धन्यवाद दे रहे हैं.
दुल्हन की फरियाद पर सड़क निर्माण शुरु, ग्रामीणों ने कहा- 'धन्यवाद बिटिया' - road for marriage
अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र का गांव नगला चुरा इस समय सुर्खियों में है. यहां गांव की एक बेटी ने अपनी शादी के लिए सड़क बनवाने की मांग डीएम से की थी. जिसके बाद डीएम के निर्देश पर प्रशासन ने सड़क बनवाने की कवायद शुरू कर दी है. इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी का माहौल है.
दरअसल, बीते शुक्रवार को क्षेत्र के गांव नगला चुरा की रहने वाली करिश्मा कुमारी ने डीएम चंद्रभूषण सिंह को प्रार्थना पत्र दिया था. करिश्मा का कहना था कि 27 फरवरी को उसकी शादी है, उसके पिता का सपना है कि वह बेटी को अपनी घर की दहलीज से विदा करें. लेकिन गांव में रास्ते की हालत इतनी दयनीय है कि वहां से निकल नहीं सकते. सड़क न होने से रास्ते में कीचड़ और पानी हमेशा भरा रहता है. जिसकी वजह से किसी की बारात घरों तक नहीं पहुंच पाती है. लोगों को शादियां गांव से बाहर जाकर करनी पड़ती है.
वहीं करिश्मा ने अपनी शादी में किसी प्रकार का व्यवधान न हो, इसके लिए सड़क बनवाने की गुहार डीएम चंद्र भूषण सिंह से लगाई थी. जिस पर डीएम ने तत्काल सड़क निर्माण के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए थे. वहीं अब गांव में सड़क बनाने की प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी है. करिश्मा की इस गुहार के बाद गांव नगला चुरा इस समय सुर्खियों में है. गांव में सड़क बनाने की कवायद शुरू होते ही ग्रामीणों में खुशी का माहौल है. सभी करिश्मा के इस प्रयास पर उसकी प्रशंसा कर धन्यवाद दे रहे हैं.