उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सिपाही पति ने पत्नि की गला दबाकर की हत्या, जानें क्या है मामला - अलीगढ़ ताजा खबर

अलीगढ़ के क्वारसी थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घटना की जांच कर रही है.

etv bharat
पत्नी के थे अवैध संबंध

By

Published : Mar 15, 2022, 4:49 PM IST

अलीगढ़. क्वार्सी थाना क्षेत्र के किशनपुर इलाके में सिपाही ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी सिपाही को हिरासत में ले लिया है. शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है.

थाना क्वारसी के रामघाट रोड स्थित के.के हॉस्पिटल के पास पुलिस कांस्टेबल की पत्नी की सिपाही पति ने ही मौत के घाट उतार दिया. मायके पक्ष ने कांस्टेबल पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया है.

बताया जाता है कि आरोपी सिपाही की शादी को 10 साल हो गए थे और 3 बच्चे भी है. केके हॉस्पिटल के समीप चंचल अपने तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहती थी. वहीं, सोमवार देर रात सिपाहा पति ने गला दबा कर हत्या कर दी. चंचल का पति लखनऊ पीएसी में कांस्टेबल पद पर तैनात है. वह छुट्टी लेकर अलीगढ़ आया हुआ था.

सिपाही गजेंद्र पीएसी में ड्यूटी करते हुए लखनऊ में ही ज्यादा रहता था. वहीं, गजेंद्र का शक अपनी पत्नी पर था. पत्नी चंचल के किसी अन्य से संबंध होने के चलते अक्सर विवाद भी होता था. इसके चलते दोनों में विवाद होता था. इस विवाद को लेकर ही चंचल की देर रात गजेंद्र ने गला दबाकर हत्या कर दी.

गजेंद्र छुट्टी लेकर के अलीगढ़ आया हुआ था. वहीं, बेटी की मौत की खबर पर पिता रामवीर मौके पर पहुंच गए और दामाद गजेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने गजेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पिता रामवीर सिंह ने बताया कि 10 साल पहले चंचल की शादी की थी.

पढ़ेंः पैसों की लालच में रिश्तेदार ने ही किया था मासूम यश का अपहरण


घटना के बारे में सीओ सिविल लाइन श्वेताभ पांडेय ने बताया कि पुलिस को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. पुलिस ने मामले की जांच की और मौके का निरीक्षण किया. जांच में पता चला कि महिला का किसी से अवैध संबंध था. शक के आधार पर उसके पति ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details