उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में जंगल से मिला प्रशिक्षु सिपाही का शव - सिपाही का मिला शव

अलीगढ़ जिले में बुधवार को एक प्रशिक्षु सिपाही का शव पेड़ से लटकता पाया गया. मृतक के पास से बरामद मोबाइल के जरिए पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

जंगल से मिला प्रशिक्षु सिपाही का शव
जंगल से मिला प्रशिक्षु सिपाही का शव

By

Published : Dec 17, 2020, 1:13 PM IST

अलीगढ़: जिले के अकराबाद थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक प्रशिक्षु सिपाही का शव जंगल में पेड़ से लटकता मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक प्रशिक्षु सिपाही बागपत जिला का निवासी था और मैनपुरी में सिपाही की ट्रेनिंग ले रहा था.

जानकारी के मुताबिक थाना अकराबाद क्षेत्र के जीटी रोड पर गांव लधौआ के समीप बुधवार दोपहर जंगल में प्रशिक्षु सिपाही का शव पेड़ से लटका बरामद किया गया. जंगल में पशुओं को चरा रहे लोगों ने बबूल के पेड़ पर लटका शव देखा तो पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. फॉरेंसिक की टीम ने मौके पर से सबूतों को जमा किया.

मृतक के पास से मोबाइल बरामद हुआ है. पुलिस मोबाइल के जरिए जानकारी जुटाने में जुटी है. मृतक की पहचान बागपत के चांदीनगर अंतर्गत गांव मंजूरपुर निवासी सोनू हुड्डा के रूप में हुई. पुलिस के मुताबिक, सिपाही मैनपुरी में अक्टूबर 2020 से ट्रेनिंग ले रहा था. घटना के बारे में मैनपुरी पुलिस व मृतक सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details