अलीगढ़: कांग्रेस नेता विनोद पांडे के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. आज इस मामले में महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता थाना देलही गेट पहुंचे. थाने पहुंचकर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर मारपीट करने का आरोप लगाया. उन्होंने थाने पहुंच कर पिटाई करने वाले आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि भाजपा नेता और पूर्व महापौर शकुंतला भारती के इशारे पर कांग्रेस कार्यकर्ता विनोद पांडे की पिटाई की गई.
बता दें कि रघुराज सिंह के विवादास्पद बयान को लेकर विनोद पांडे ने हाई कोर्ट में केस कर रखा है, जिसको लेकर विनोद पांडे ने आरोप लगाया है कि रघुराज सिंह के पुत्र के साथियों द्वारा और भाजपा नेता शकुंतला भारती के इशारे पर मारपीट की गई है.
मंगलवार को थाना दिल्ली गेट के खटीकान इलाके में हुई घटना पर कांग्रेस नेता विनोद पांडे पहुंचे थे और पीड़ित परिवार को न्याय दिए जाने को लेकर आवाज उठाई थी. इस पर भाजपा नेता और पूर्व महापौर शकुंतला भारती से तकरार भी हुई थी. उसके बाद विनोद पांडे की मौके पर ही पिटाई कर दी गई थी, जिसके बाद पुलिस हस्तक्षेप के चलते विनोद पांडे को बचा लिया गया था.