अलीगढ़ :जिलेमें गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बेरोजगार दिवस मनाया था. इस प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 18 कांग्रेसियों को जेल भेज दिया था. जिसके बाद शुक्रवार को गिरफ्तार किए गए कांग्रेस पदाधिकारियों को छोड़ने को लेकर कांग्रेसियों ने एसबीआई चौराहे पर प्रदर्शन किया. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और हरियाणा के प्रभारी विवेक बंसल के नेतृत्व में एसबीआई चौराहे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार विरोधी नारेबाजी की. हालांकि इस दौरान पुलिस बल ने पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करने से रोक दिया.
गिरफ्तार किए गए कांग्रेसियों को शांति भंग की धारा में कार्रवाई की गई थी. धारा 144 के उल्लंघन का भी आरोप था. वहीं एसीएम रंजीत सिंह ने सभी प्रदर्शनकारियों को मिलाकर एक लाख का जुर्माना लगाया है. गिरफ्तार होने वालों में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, युवा प्रदेश महासचिव कुंवर गौरांग देव चौहान, युवा के जिलाअध्यक्ष कपिल शर्मा, प्रदेश सचिव तौकीर खान, प्रदेश महासचिव मुस्तकीम चौधरी आदि शामिल हैं.