उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर भड़के कांग्रेसी, डीएम को दिया ज्ञापन

राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के मामले में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं और राष्ट्रीय सचिव ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन.

By

Published : Jul 11, 2019, 9:27 AM IST

अलीगढ़:राहुल गांधी पर दिए बीजेपी नेता सुब्रमण्यम के बयान पर कांग्रेसियों में नाराजगी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बीजेपी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन.

बता दें कि सुब्रह्मण्यम स्वामी ने दो दिन पहले अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी को नशेड़ी कहकर संबोधित किया था. राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के मामले में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.


क्या है मामला

  • सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी पर कोकीन लेने का लगाया था आरोप.
  • कांग्रेस ने इस बयान को राहुल सहित पूरी पार्टी का अपमान करार दिया था.
  • कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन.

उनके ऊपर नशेबाजी को लेकर कोकीन के संदर्भ में जो आरोप लगाया है वह बहुत ही आपत्तिजनक है. इस तरीके के लोगों को अपने शब्दों का चयन बड़े सोच समझ कर करना चाहिए. ऐसे व्यक्तियों की जबान पर तभी रोक लगेगी, जब उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

-विवेक बंसल, राष्ट्रीय सचिव, कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी की तरफ से कुछ व्यक्ति यहां पर उपस्थित हुये. उन्होंने डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी के स्टेटमेंट को लेकर आपत्ति है. उसी के संबंध में उन्होंने जिलाधिकारी महोदय को संबोधित करके एक ज्ञापन दिया है. उसमें इन्होंने कुछ मांगे रखी है, जिनको जिलाधिकारी महोदय के सामने पेश कर दिया जायेगा.

-अंजुम बी, अपर नगर मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details