उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में कांग्रेस ने शराब की बिक्री का किया विरोध - youth congress district head kapil sharma

अलीगढ़ में शराब के ठेकों पर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन. कांग्रेस ने सरकार से शराब की दुकान बंद करने की अपील की है. शराब के ठेकों के बाहर लोगों की लगी लंबी-लंबी कतारें देखकर कहा कि जिला प्रशासन की बताई गई गाइडलाइन का नहीं हो रहा है पालन. थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित शराब के ठेके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब बिक्री को लेकर किया विरोध प्रदर्शन.

अलीगढ़ में कांग्रेस ने शराब की बिक्री का किया विरोध
अलीगढ़ में कांग्रेस ने शराब की बिक्री का किया विरोध

By

Published : May 5, 2020, 10:44 PM IST

अलीगढ़: जिले में शराब के ठेकों पर उड़ाई जा रही सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन. कांग्रेस ने सरकार से शराब की दुकान बंद करने की अपील की है. शराब के ठेकों के बाहर लोगों की लगी लंबी-लंबी कतारें देखकर कहा कि जिला प्रशासन की बताई गई गाइडलाइन का नहीं हो रहा है पालन. थाना सिविल लाइन इलाके में स्थित शराब के ठेके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शराब बिक्री को लेकर किया विरोध प्रदर्शन.

कांग्रेस ने शराब की बिक्री का किया विरोध
ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल शर्मा ने कहा कि जितने भी ठेके हैं वहां पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोई मास्क पहनकर नहीं आया, लोग चिपक- चिपक कर खड़े हैं. कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए कहा कि इन ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन क्यों नहीं हो रहा है. सरकार को सोचना चाहिए, प्रदेश को भी कि ठेकों को बंद कराया जाए.

ठेकों के बाहर लगी लंबी कतारें


युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव गौरांग देव चौहान ने कहा कि जिस प्रकार की स्थिति है उससे अर्थ व्यवस्था चरमराई हुई है. जो शराब के ठेकों का समय है वह सुबह 7:00 से 7:00 तक का किया गया है यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. हम लोग यह मांग करते हैं जिस प्रकार इन ठेकों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है उसके खिलाफ हम लोग पूरे प्रदेश भर में युवा कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details