अलीगढ़:कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश के प्रभारी धीरज गुर्जर गुरुवार को वरूणालय गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर शक्ति प्रदर्शन किया. दरअसल, अलीगढ़ में कांग्रेस जिला अध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष बनने के लिए बायोडाटा मांगा गया था, जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा रहा. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि अब नाम वाले को नहीं, काम करने वाले को मौका मिलेगा.
14 दिसम्बर को दिल्ली में 'भारत बचाओ' रैली
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर 14 दिसम्बर को दिल्ली में 'भारत बचाओ' रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेस को संगठित करने आए थे. इस दौरान जिलाध्यक्ष के दावेदारों की भीड़ लगी रही. धीरज गुर्जर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि हमें किसी के जिंदाबाद के नारे नहीं लगाना है. हमें प्रियंका गांधी ने निर्देश देकर भेजा है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सुनकर, फिर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो नेता मेरे पास खड़े होकर फोटो खिंचवाना चाहते हैं, मेरे पास न खड़े हों.
अब नाम वाले को नहीं, काम वाले को मौका मिलेगा
धीरज गुर्जर ने कहा कि अजय कुमार लल्लू को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर प्रियंका गांधी ने साबित कर दिया है कि अब नाम वाले को नहीं, काम वाले को मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जरूरत इसलिए नहीं है कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस सत्ता में आए. कांग्रेस की जरूरत इसलिए है कि प्रदेश में गंगा जमुनी तहजीब अमन के साथ रहे.
'खून चूसने का काम कर रही सपा, बसपा और भाजपा'
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि 30 साल से सपा, बसपा और भाजपा के लोगों ने जनता का खून चूसने का काम किया है. यहां के आम आदमी को इनसे राहत मिल सके, इसलिए कांग्रेस की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यह तभी होगा, जब हमारे नेता कमरों से बाहर निकलकर कार्यकर्ताओं के साथ चौपाल में बैठेंगे. सच्चा कार्यकर्ता किसी नेता का पिचलग्गू नहीं हो सकता. सच्चा कार्यकर्ता पार्टी का सिपाही होता है और हम उसी की बात सुनेंगे.