उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रुपयों के लेन-देन में हुई थी कांग्रेसी नेता की हत्या, तीन गिरफ्तार

अलीगढ़ में पिछले महीने 14 नवम्बर से गायब कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के महानगर अध्यक्ष नाहर सिंह कठेरिया का शव अतरौली स्थित तालाब के किनारे से पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार रुपये के लेन देन को लेकर नाहर सिंह की हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

कांग्रेसी नेता की हत्या
कांग्रेसी नेता की हत्या

By

Published : Dec 15, 2021, 7:46 AM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ में कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के महानगर अध्यक्ष नाहर सिंह कठेरिया का शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस के अनुसार उनकी हत्या रुपयों के लेन देन को लेकर की गई है. पुलिस ने मंगलवार शाम को अतरौली इलाके में तालाब के किनारे दफनाये गए शव को बरामद किया है. परिजनों ने बताया कि पुलिस को पहले ही शिकायत की थी. लेकिन परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस की लापरवाही से कांग्रेस नेता की हत्या हुई है. वहीं आरोपियों की पकड़ के बाद पुलिस ने घटना का खुलासा किया है. जबकि राजनीतिक दल अब इसे मुद्दा बनाते हुए पीड़ित परिवार के लिए मुआवजा की मांग कर रहे हैं. बता दें कि नाहर सिंह पिछले महीने 14 नवम्बर से गायब थे.


दरअसल, 14 नवम्बर से गायब नाहर सिंह को घर वालों ने तलाश किया. लेकिन काफी तलाशने के बाद भी वह नहीं मिले. इस मामले में पुलिस ने पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पड़ताल में मछली पालन के धंधे में पार्टनर मोहर सिंह के साथ सीसीटीवी कैमरे में नाहर सिंह आखिरी बार देखे गए थे. जिसके बाद पुलिस ने अपहरण के मामले में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने मोहर सिंह को पकड़ कर कड़ाई से पूछताछ की. तो घटना का खुलासा हुआ. बताया जा रहा है कि रुपये के लेनदेन को लेकर एक अन्य साथी अजयपाल से नाहर का विवाद हो गया था. जिसके बाद अजय पाल, मोहर सिंह और एक अन्य साथी पंकज की मदद से नाहर सिंह की हत्या कर दी और शव को तालाब के किनारे दफना दिया.

क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडेय

यह भी पढ़ें- हैलो कंट्रोल रूम ! मैं सत्या बोल रहा हूं...कर्नाटका एक्सप्रेस के परखच्चे उडा दूंगा, पढ़ें फिर क्या हुआ

आरोपियों की निशानदेही पर एक महीने बाद नाहर सिंह के शव को बरामद कर लिया गया है. तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अजय पाल को पुलिस ने गोवा से गिरफ्तार किया है. हालांकि राजनीतिक दल इसे पुलिस की लापरवाही बता रहे हैं और कांग्रेस नेता नाहर सिंह की मौत को मुद्दा बना रहे हैं. मामले में क्षेत्राधिकारी श्वेताभ पांडेय ने बताया कि रुपयों के लेनदेन में नाहर सिंह की हत्या की गई थी. नाहर के शव को बरामद कर लिया गया है. आरोपी अजयपाल, मोहर सिंह और एक अन्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details