अलीगढ़:हाथरस गैंगरेप मामले में बयानों से चर्चा में आए कांग्रेसी नेता श्यौराज जीवन के अब मोदी और योगी के लिए स्वर बदल गए हैं. अब नेता जी! मोदी और योगी की तारीफ में कसीदे पढ़ने लगे हैं. उनका कहना है कि योगी और मोदी को बदनाम करने वाले लोगों को बेनकाब करेंगे. योगी सरकार की छवि को कुछ लोग बदनाम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि योगी सरकार की तारीफ करना चाहता हूं कि उनकी पुलिस ने मुझे बेगुनाह ठहराया है. इसलिए योगी-मोदी को सैल्यूट करता हूं.
एक निजी चैनल ने किया था स्टिंग
हाथरस कांड में एक निजी चैनल द्वारा हाथरस में दंगा भड़काने के मामले में कांग्रेसी नेता का एक निजी चैनल द्वारा स्टिंग किया गया था, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस के दलित नेता श्यौराज जीवन को नोटिस भेजकर सख्ती से पूछताछ भी की गई. स्टिंग में चैनल ने कांग्रेस नेता श्यौराज जीवन पर हाथरस गैंगरेप मामले में दंगा कराने की कोशिश का आरोप लगाया.
श्यौराज जीवन ने पीएम को कहा था जालिम. कानून पर जताया भरोसा
श्यौराज जीवन कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और भारत सरकार के राज्य मंत्री भी रहे हैं. हाथरस मामले को लेकर श्यौराज जीवन लगातार सक्रिय रहे. दंगा फैलाने के आरोप से बरी होने के बाद उन्होंने सीबीआई, पुलिस और एसआईटी पर विश्वास जताया. श्यौराज जीवन ने बताया कि एक निजी चैनल मेरी छवि को खराब करना चाहता था. इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा कर मानहानि का दावा कर रहा हूं. उन्होंने आगे कहा कि अराजकता फैलाने वाले लोग योगी और मोदी की छवि को भी खराब करना चाहते हैं. इसलिए मैं यह संकल्प लेता हूं कि इन अराजक लोगों को बेनकाब करके रहूंगा. वे यहीं नहीं रुके बरी होने के बाद मोदी और योगी की तारीफों में कसीदे पढ़ने लगे. उन्होंने कहा कि योगी की पुलिस ने मेरी मदद की है और बेगुनाह मुझे साबित किया है. इसलिए मैं उन्हें सलाम करता हूं.
योगी सरकार को किया सलाम
वहीं, अक्टूबर के पहले सप्ताह में कांग्रेस के यही दलित नेता प्रधानमंत्री को कानून को भक्षक बता रहे थे. यह बयान श्यौराज जीवन ने उस समय दिया, जब हाथरस जाने से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को नोएडा में रोक दिया गया था. यही नहीं श्यौराज जीवन ने नोएडा से लौटते समय प्रधानमंत्री को 'जालिम नेता' तक ठहरा दिया था. श्यौराज जीवन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं. हाथरस मामले को लेकर पुलिस ने जब शिकंजा कसा तो कांग्रेसी नेता के सुर बदले गए. अब वे कानून और पुलिस पर पूरा भरोसा जता रहे हैं. पुलिस को अच्छा कह रहे हैं और योगी सरकार की तारीफों का पुल बांध रहे हैं.