उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवारा पशु बने भाजपा का सिरदर्द, उपचुनाव में मुद्दा बना रहा विपक्ष - aligarh today news

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के इगलास विधानसभा उपचुनाव में नामांकन करने शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत में इगलास विधानसभा में अपनी प्राथमिकताओं को बताया.

बसपा व कांग्रेस प्रत्याशी.

By

Published : Sep 27, 2019, 7:50 PM IST

अलीगढ़: इगलास विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के लिए शुक्रवार को बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस के प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुंचे. बसपा प्रत्याशी अभय कुमार बंटी और कांग्रेस प्रत्याशी उमेश दिवाकर ने अपना नांमाकन किया. ईटीवी से बातचीत ने उन्होंने इगलास विधानसभा की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया, जिन मुद्दों को लेकर वो चुनाव लड़ रहे हैं.

आवारा पशुओं की समस्या बन रहा उपचुनाव का मुद्दा.

आवारा पशु हैं इगलास के प्रत्याशियों का मुद्दा

  • इगलास विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं.
  • बसपा प्रत्याशी अभय कुमार बंटी और कांग्रेस प्रत्याशी उमेश दिवाकर ने अपना नामांकन किया.
  • दोनों प्रत्याशियों ने इगलास विधानसभा की प्रमुख मुद्दों से अवगत कराया, जिस पर वह चुनाव लड़ रहे हैं.
  • बसपा प्रत्याशी ने भी आवारा पशुओं से फसल को हो रहे नुकसान को अपना मुद्दा बनाया है.

इसे भी पढ़ें:-अलीगढ़ उपचुनाव: 3.75 लाख मतदाता चुनेंगे इगलास का विधायक

कांग्रेस प्रत्याशी उमेश दिवाकर ने कहा कि बिजली की दरें बढ़ा दी गई हैं, जिससे किसान परेशान हैं. वहीं आलू किसान भी बेहाल हैं. चालान को भी उन्होंने मुद्दा बनाया. उन्होंने कहा कि पुलिस बेवजह लोगों को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि आवारा पशु भी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं. गाय सड़क पर घूम रही हैं और गोशालाओं में चारें का कोई प्रबंध नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details