अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज लीक होने का मामला सामने आया है. यह दस्तावेज एएमयू कर्मियों व छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जनसंपर्क विभाग की तरफ से कहा गया है कि यह दस्तावेज लीक कर अनैतिक काम किया गया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहा है.
एएमयू के जनसंपर्क विभाग की तरफ से बताया गया है कि यह जानकारी कुलपति तारीक मंसूर के संज्ञान में आया है कि प्रशासनिक भवन के कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज लीक हुआ है. यह विश्वविद्यालय के आंतरिक मामलों से जुड़ा दस्तावेज होता है और दस्तावेज लीक कर मीडिया तक पहुंचाया जाता है.