उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: AMU कुलपति कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज लीक, दर्ज होगी FIR - गोपनीय दस्तावेज लीक

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में गोपनीय दस्तावेज लीक होने का मामला सामने आया है. जनसंपर्क विभाग के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि गोपनीय दस्तावेज लीक करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जा रही है. जो लोग इसके पीछे हैं उन को चिन्हित किया जा रहा है.

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
कुलपति कार्यालय से लीक हुए गोपनीय दस्तावेज.

By

Published : Mar 21, 2020, 9:24 PM IST

अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज लीक होने का मामला सामने आया है. यह दस्तावेज एएमयू कर्मियों व छात्रों की व्यक्तिगत जानकारी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. जनसंपर्क विभाग की तरफ से कहा गया है कि यह दस्तावेज लीक कर अनैतिक काम किया गया है. इस संबंध में विश्वविद्यालय जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने जा रहा है.

कुलपति कार्यालय से लीक हुए गोपनीय दस्तावेज.

एएमयू के जनसंपर्क विभाग की तरफ से बताया गया है कि यह जानकारी कुलपति तारीक मंसूर के संज्ञान में आया है कि प्रशासनिक भवन के कार्यालय से गोपनीय दस्तावेज लीक हुआ है. यह विश्वविद्यालय के आंतरिक मामलों से जुड़ा दस्तावेज होता है और दस्तावेज लीक कर मीडिया तक पहुंचाया जाता है.

एएमयू के पीआरओ उमर पीरजादा ने बताया कि दस्तावेजों में लोगों की पर्सनल जानकारी होती है. हालांकि यह दस्तावेज एएमयू के कर्मियों और छात्रों के लीक हुए हैं. हालांकि किन लोगों का दस्तावेज लीक हुआ है. इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है. लेकिन गोपनीय दस्तावेजों को लीक करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई एएमयू प्रशासन करने जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर: 23 मार्च से BRD मेडिकल कॉलेज में शुरू हो सकती है कोरोना की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details