अलीगढ़: जनपद में 01 जुलाई यानी बुधवार से संचारी रोग नियंत्रण अभियान आरंभ किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग ने अभियान की तैयारियां पूरी कर ली हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर न केवल मरीजों का पता लगाएंगी, बल्कि उन्हें जागरूक करने का भी कार्य करेंगी. इस दौरान आशा कार्यकत्रियों को गांव में दरवाजे की कुंडी नहीं बजाने को कहा गया है. साथ ही यह भी कहा गया है कि वे पेन, पर्स और रजिस्टर पलंग या मेज पर नहीं रखेंगी.
नगर आयुक्त एसपी पटेल ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की है. संचारी रोगों की रोकथाम के लिए 30 अधिकारी और 1050 कर्मचारियों की 80 टीमों को अभियान की कमान सौंपी है. अभियान में नगर निगम की 10 फॉगिंग मशीन, 6 जेसीबी, 6 पोकलैंड मशीन, 25 ट्रैक्टर, 5 मैकेनिकल लोडर मुस्तैद रहेंगी. संचारी रोग पखवाड़े की डेली मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं शहर में खुले में कूड़ा फेंकने और गंदगी करने पर जुर्माने की कार्रवाई होगी. नगर आयुक्त एसपी पटेल ने बताया कि जुलाई माह में वार्डों में विशेष सफाई और जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.