उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुरानी रंजिश में बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज प्रबंधक की गोली मारकर कर दी हत्या - College manager case

अलीगढ़ में पुरानी रंजिश में बदमाशों ने कॉलेज प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी. बीच सड़क पर हुई फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

अलीगढ़ में कॉलेज प्रबंधक की हत्या
अलीगढ़ में कॉलेज प्रबंधक की हत्या

By

Published : Nov 3, 2022, 11:00 PM IST

अलीगढ़:जिले में गुरुवार की रात को बाइक सवार बदमाशों ने कॉलेज प्रबंधक की गोली मारकर हत्या कर दी. बीच सड़क पर हुई फायरिंग से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कॉलेज प्रबंधक मनोज अपने घर गभाना से अलीगढ़ जा रहे थे. रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने बीधनागर के पास प्रताप सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक को गोली मार दी.

गोली लगने से प्रबंधक मनोज की मौत हो गई. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि पुरानी रंजिश के चलते की स्कूल प्रबंधक की गोली मारकर हत्या की गई है. मृतक मनोज थाना क्वारसी इलाके के पीएसी के पास का रहने वाला था. एसएसपी ने बताया कि हत्या के खुलासे के लिए 2 टीमों का गठन किया है.
कॉलेज प्रबंधक मनोज सिंह(40वर्षीय) पुत्र प्रताप सिंह अलीगढ़ जिले के गभाना थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर गांव का रहने वाला था. बाइक सवार बदमाशों ने मनोज को एसबीआई बैंक के सामने गभना रोड पर गोली मारी है. गोली लगने के बाद गंभीर अवस्था में उसे वरुण ट्रामा सेंटर पर भेजा गया था, लेकिन वहां के डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details