अलीगढ़: जिले में बुधवार की रात अलीगढ़- दिल्ली हाईवे एनएच 91 पर गश्त कर रहे सीओ गभाना की गाड़ी में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आनन-फानन में नजदीक के निजी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि सीओ के हाथ में फैक्चर आया है.
गश्त के दौरान पुलिस की गाड़ी को कार ने मारी टक्कर, सीओ घायल - Accident of Aligarh CO
अलीगढ़ में हाईवे एनएच 91 पर गश्त कर रहे सीओ गभाना की गाड़ी को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में सीओ गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना की जामकारी देते पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत
अलीगढ़ के गभाना सर्किल के सीओ कर्मवीर सिंह द्वारा देर रात एनएच 91 पर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक कार ने सीओ की गाड़ी में टक्कर मार दी. गाड़ी में बैठे पुलिस उपाधीक्षक कर्मवीर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. प्राथमिक उपचार के बाद सीओ को हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है. वहीं पुलिस ने एनएच 91 टोल के पास से टक्कर मारने वाले कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक नगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.