अलीगढ़:इग्लाश तहसील में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज में सीएम योगी ने 1135. 80 करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस मौके पर सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को भी प्रमाण-पत्र वितरित किया गया. हालांकि यह आयोजन सरकारी योजनाओं को लेकर था.
सीएम योगी ने अलीगढ़ में राजकीय विश्वविद्यालय देने की घोषणा की. सीएम योगी ने धारा 370 को हटाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के कामों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जो साहस मोदी जी ने किया है उससे कश्मीर के विकास की प्रक्रिया शुरू होगी और कश्मीर को फिर से स्वर्ग बनाएंगे. उन्होंने कहा कि नारी के सम्मान के लिए तीन तलाक को हमेशा के लिए खत्म किया गया. सरकार विकास को प्राथमिकता बिना भेदभाव के दे रही है.
सीएम योगी ने राजा महेंद्र प्रताप सिंह को लेकर दिया बयान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय और राजा महेंद्र प्रताप सिंह को लेकर भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र प्रताप सिंह का जो सपना था वह पूरा नहीं हो पाया है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को राजामहेंद्र प्रताप सिंह ने पूरी सम्पति दान कर दी थी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में एससी, एसटी और ओबीसी छात्रों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले बजट में अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम से राजकीय विश्वविद्यालय देने का काम सरकार कर रही है, जिससे शिक्षा से वंचित लोग यहां पढ़ाई कर सकें. सीएम योगी ने कहा कि विकास की जो योजनाएं हैं, उससे अलीगढ़ को वंचित नहीं करेंगे.
सीएम योगी ने आगे कहा कि विकास के काम में कहीं गति कम है और कहीं ज्यादा है. अगर विकास के काम में कोई डकैती डालने का काम करेगा तो उसको जेल भेजने का काम किया जाएगा. वहीं उन्होंने सपा और बसपा पर भी सीधा हमला किया. उन्होंने कहा कि सपा और बसपा अब केवल परिवार तक ही सीमित रह गई है, जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ रही है. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछली सरकारों में बूचड़खाने खुलेआम चल रहे थे. कानून का किसी को भय नहीं था. सरकार के लोग इसमें संलिप्त थे.