उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने रखी थी पावर हाउस की इस नई यूनिट की नींव, अब सीएम योगी आ रहे उद्घाटन करने... - मुफ्त स्मार्टफोन की न्यूज

अलीगढ़ के इस पावर हाउस की नई यूनिट की नींव पांच साल पहले सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने रखी थी. चार जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करने आ रहे हैं. पांच वर्षों में इसकी लागत करीब दो गुनी हो चुकी है.

sdfa
sdfa

By

Published : Jan 2, 2022, 8:26 PM IST

अलीगढ़ः अलीगढ़ के कासिमपुर पावर हाउस की 660 मेगावाट यूनिट का प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार जनवरी को उद्घाटन करने आ रहे हैं. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. इसी के मद्देनजर रविवार को कमिश्नर गौरव दयाल, जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे समेत कई अधिकारियों ने निरीक्षण किया. कार्यक्रम के दौरान यहां एक जनसभा भी होगी. इसमें 2000 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटे जाएंगे.



कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा कि कासिमपुर पावर हाउस में 660 मेगा वाट की एक नई इकाई का लोकार्पण होगा. इस संदर्भ में मुख्यमंत्री कासिमपुर पावर हाउस आएंगे. तैयारियां पूरी हो गई है. कासिमपुर पावर हाउस को पश्चिमी यूपी में सबसे अधिक बिजली उत्पादन करने वाली परियोजना बनाई जा रही है.

कासिमपुर पावर हाउस का अफसरों ने निरीक्षण किया.

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही

660 मेगा वाट यूनिट के उद्घाटन से अब यहां पर 1270 मेगावाट बिजली का उत्पादन हो सकेगा. नई यूनिट का निर्माण जापान की तोशिबा कंपनी कर रही है.

गौरतलब है कि पांच साल पहले इसकी नींव अखिलेश यादव ने रखी थी. तब इसकी अनुमानित लागत 35 सौ करोड़ थी जो अब बढ़कर छह हजार करोड़ हो गई है. हालांकि नई यूनिट के निर्माण में देरी की वजह से यह कार्यक्रम काफी समय से टल रहा था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details