उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

CM योगी ने SP पर बोला हमला, कहाः सपा शासनकाल में कब्रिस्तान की बाउंड्री का विकास, अब उसी से लें वोट - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

अलीगढ़ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को छर्रा विधानसभा के नानऊ पैठ में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला किया.

etv bharat
CM योगी ने SP पर बोला हमला

By

Published : Feb 6, 2022, 7:09 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 8:53 PM IST

अलीगढ़ः जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने शासन काल में किये गए उपलब्धियों को गिनाया. इसी के साथ उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में कब्रिस्तान की बाउंड्री बनी थी. लेकिन बीजेपी सरकार में विकास हुए हैं. अब समाजवादी पार्टी के लोग कब्रिस्तान से ही वोट ले लें. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में मंदिरों के पुनरुद्धार का काम हुआ. अयोध्या अत्याधुनिक नगरी बनने जा रही है. काशी भी अत्याधुनिक नगरी बन गयी है. ऐसे में वृंदावन, मथुरा, बरसाना, गोकुल, नंद अब कैसे बच सकता है. यहां पर भी विकास हो रहा है.

उन्होंने कहा कि माफियाओं, गुंडों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए जनता भी सहमत है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार में सपा सरकार की तरह दंगे नहीं होते. प्रदेश में अराजकता नहीं हो सकती. गुंडागर्दी नहीं हो सकती. बहन और बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता. क्योंकि सबको मालूम है कि अगर दंगा करेंगे, बहन बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेंगे, तो दुर्योधन और दुशासन जैसा हाल हो जाएगा. इसलिए कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता.

CM योगी ने SP पर बोला हमला

सीएम योगी ने कहा कि दंगा-फसाद, उपद्रव समाजवादी पार्टी को विरासत में मिला था. कोसीकला से दंगों की शुरुआत हुई तो फिर थमने का नाम नहीं लिया, कभी जवाहर बाग की घटना, तो कभी मुजफ्फरनगर के दंगे, कभी बरेली के दंगे, कभी आगरा और कभी अलीगढ़ के दंगे. इसीलिए प्रदेश में सुरक्षा देने का काम भाजपा ने किया है. इसी के साथ प्रदेश में समग्र विकास के कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि विकास के काम पहले भी सपा और बसपा की सरकार में हो सकता था.

इसे भी पढ़ें- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले-भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है...

योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण में पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को भी श्रद्धांजलि दी, तो उन्होंने लता मंगेशकर को भी याद कर उनके दिवंगत होने पर श्रद्धांजलि व्यक्त की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ब्रजभूमि के क्षेत्र में राजा महेंद्र प्रताप सिंह ने आजादी की लड़ाई में योगदान दिया था. राजा महेंद्र प्रताप सिंह के नाम पर भाजपा सरकार ने अलीगढ़ में उच्च शिक्षा के अत्याधुनिक विश्वविद्यालय के निर्माण की स्वीकृति की है. विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी जा चुकी है. जिससे आसपास के नौजवानों को भी शिक्षा मिलेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर चुनावी सभा करने के लिए मथुरा पहुंचे. जनपद के मांट विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी राजेश चौधरी के समर्थन में सुरीर कस्बे के टेंटीगांव में चुनावी सभा को संबोधित किया और अधिक से अधिक वोट देकर बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने की अपील की गई.

Last Updated : Feb 6, 2022, 8:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details