अलीगढ़ः जिले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने शासन काल में किये गए उपलब्धियों को गिनाया. इसी के साथ उन्होंने एसपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में कब्रिस्तान की बाउंड्री बनी थी. लेकिन बीजेपी सरकार में विकास हुए हैं. अब समाजवादी पार्टी के लोग कब्रिस्तान से ही वोट ले लें. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में मंदिरों के पुनरुद्धार का काम हुआ. अयोध्या अत्याधुनिक नगरी बनने जा रही है. काशी भी अत्याधुनिक नगरी बन गयी है. ऐसे में वृंदावन, मथुरा, बरसाना, गोकुल, नंद अब कैसे बच सकता है. यहां पर भी विकास हो रहा है.
उन्होंने कहा कि माफियाओं, गुंडों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इसके लिए जनता भी सहमत है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी सरकार में सपा सरकार की तरह दंगे नहीं होते. प्रदेश में अराजकता नहीं हो सकती. गुंडागर्दी नहीं हो सकती. बहन और बेटियों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता. क्योंकि सबको मालूम है कि अगर दंगा करेंगे, बहन बेटियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करेंगे, तो दुर्योधन और दुशासन जैसा हाल हो जाएगा. इसलिए कोई हिम्मत भी नहीं कर सकता.
सीएम योगी ने कहा कि दंगा-फसाद, उपद्रव समाजवादी पार्टी को विरासत में मिला था. कोसीकला से दंगों की शुरुआत हुई तो फिर थमने का नाम नहीं लिया, कभी जवाहर बाग की घटना, तो कभी मुजफ्फरनगर के दंगे, कभी बरेली के दंगे, कभी आगरा और कभी अलीगढ़ के दंगे. इसीलिए प्रदेश में सुरक्षा देने का काम भाजपा ने किया है. इसी के साथ प्रदेश में समग्र विकास के कार्यक्रम को भी आगे बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि विकास के काम पहले भी सपा और बसपा की सरकार में हो सकता था.