उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह के नाम पर बनेगा विश्वविद्यालय: सीएम योगी - LATEST NEWS

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार की खूबियां गिनाते हुए किसान, महिला और गरीबों की बात की. सीएम योगी ने एलान करते हुए कहा कि अलीगढ़ में राजा महेंद्र सिंह के नाम पर विश्वविद्यालय बनेगा.

अलीगढ़ में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित.

By

Published : Oct 18, 2019, 1:11 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 2:41 PM IST

अलीगढ़: सीएम योगी ने इगलास विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अलीगढ़ से जुड़े महापुरुषों लेकर जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने तक का जिक्र किया.

अलीगढ़ में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित.

उन्होंने कहा कि राजा महेंद्र सिंह के नाम पर उनकी सरकार एक विश्वविद्यालय बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि हमने किसानों की आमदनी दोगुना करने का काम किया है. सीएम योगी कहा कि विगत ढाई साल में गन्ना किसानों का भुगतान किया है.

बीजेपी सरकार ने किसान, महिलाओं और गरीबों के लिए तमाम योजनाएं चलाई हैं. इस दौरान उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी को वोट देने की अपील की. वहीं उन्होंने जनता से चुनावों में भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की बात कही है.

इगलास विधानसभा क्षेत्र जाट बहुल क्षेत्र है. इगलास विधानसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय लोकदल प्रत्याशी का नामांकन कैंसिल होने के बाद चुनावी मैदान में भाजपा से राजकुमार सहयोगी, बसपा से अभय कुमार बंटी और कांग्रेस से उमेश दिवाकर प्रत्याशी हैं.

Last Updated : Oct 18, 2019, 2:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details