उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अलीगढ़: नगर विकास सचिव ने कोविड अस्पतालों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - नगर विकास सचिव अनुराग यादव

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में मुख्यमंत्री के दूत नगर विकास सचिव अनुराग यादव कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण करने दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने अस्पताल का निरीक्षण किया. इसके साथ ही कोविड-19 रसोईघर, सफाई व्यवस्था, इलाज के मानकों को परखा.

मुख्यमंत्री के दूत ने कोविड अस्पतालों का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री के दूत ने कोविड अस्पतालों का किया निरीक्षण

By

Published : Jun 17, 2020, 3:15 AM IST

Updated : Jun 17, 2020, 3:23 AM IST

अलीगढ़:जिले में मुख्यमंत्री के दूत नगर विकास सचिव अनुराग यादव कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण करने दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय पहुंचे. यहां उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां कोविड-19 रसोईघर, सफाई व्यवस्था, इलाज के मानक को परखा. उन्होंने यह भी देखा कि अस्पताल में शासन की गाइडलाइन के अनुसार कितना काम हो रहा है.

अलीगढ़ में अतरौली और हरदुआगंज में कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल है. वहीं जेएन मेडिकल कॉलेज और दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय में कोविड-19 हॉस्पिटल है. क्षेत्र के राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज और जेडी आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. नगर विकास सचिव का अलीगढ़ रुकने का प्लान है और वे यहां की स्थिति का सत्यापन करेंगे.

मृत्यु दर बढ़ने की वजह तय करना मुश्किल
नगर विकास सचिव अनुराग यादव ने बताया कि मानक के अनुसार सुविधाएं मरीजों को मिलनी चाहिए. दीनदयाल अस्पताल में सौ से ज्यादा लोगों की देखभाल की जा सकती है और यहां बेड बढ़ाने की क्षमता है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित मरीज ज्यादा क्रिटिकल होते हैं तो उसे मेडिकल कॉलेज या फिर बाहर रेफर किया जाता है. उन्होंने बताया कि यह तय करना बड़ा मुश्किल है कि अलीगढ़ जिले में कोरोना संक्रमित मृत्यु दर कैसे बढ़ रही है. दो-तीन महीने के आंकड़े को देखकर ही मृत्यु दर का आंकलन किया जा सकता है.

जानकारी देते नगर विकास सचिव अनुराग यादव.

वायरस के संक्रमण से बचने के उपाय
नगर विकास सचिव अनुराग यादव ने बताया कि कोरोना वायरस रोकने के लिए कुछ बातें ध्यान में रखने की जरूरत है. जिनकी उम्र 60 से अधिक है वे बाहर न निकलें. अगर किसी को डायबिटीज या फेफड़े की बीमारी है तो वह घर पर ही सुरक्षित रहें. उनके लिए यह कोविड-19 वायरस ज्यादा घातक है. उन्होंने बताया कि सामाजिक दूरी बनाए रखकर काम करें. मास्क हमेशा पहनें और हाथ हमेशा धोते रहें. सैनिटाइजर का यूज करें. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपने आप में जागरूक रहें. अगर सावधान रहेंगे तो बीमारी पर नियंत्रण पा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-अलीगढ़: बहन की शादी से एक दिन पहले सड़क हादसे का शिकार हुए दो भाई, एक की मौत

Last Updated : Jun 17, 2020, 3:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details