उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

250 रुपये के लेनदेन को लेकर कपड़ा व्यापारी को चाकू से गोदा, हालत गंभीर - up latest news in hindi

अलीगढ़ में 250 रुपये की उधारी वापस मांगने को लेकर दो लोगों में विवाद हो गया. आरोपी ने कपड़ा व्यापारी के चेहरे पर चाकू से वार कर दिया. हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वहीं, पीड़ित का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है.

कपड़ा व्यापारी का चेहरा चाकू से बिगाड़ा
कपड़ा व्यापारी का चेहरा चाकू से बिगाड़ा

By

Published : May 7, 2022, 10:25 AM IST

अलीगढ़:जनपद में एक कपड़ा व्यापारी को 250 रुपये वापस मांगना महंगा पड़ गया. व्यापारी के उधार रुपये वापस मांगने पर दबंग ने उस पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया. पीड़ित का चेहरा बदमाशों ने चाकू से गोद दिया. घायल युवक की हालत गंभीर होने के चलते जिला मलखान सिंह अस्पताल से उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया. आरोपी अभी फरार है.

कपड़ा व्यापारी का चेहरा चाकू से बिगाड़ा
जिले के थाना देहली गेट क्षेत्र की घटना है. शुक्रवार को एक कपड़ा व्यापारी अपने उधार दिये गये 250 रुपये युवक से वापस मांगने लगा. तभी दबंग छोटू ने रुपये तो वापस नहीं किए. लेकिन व्यापारी के चेहरे पर चाकू से हमला कर दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में लोगों ने जिला मलखान सिंह अस्पताल में घायल को भर्ती कराया. वहां, डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक होने के चलते जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

यह भी पढ़ें: श्रावस्‍ती: रेप का विरोध करने पर मह‍िला से हैवान‍ियत, फोड़ीं दोनों आंख


परिजनों मे बताया कि खुलेआम घूम रहे दबंग ने सरेआम चाकू से हमला कर दिया था. हमले में पीड़ित के चेहरे पर गहरी चोटें आईं है. थाना दिल्ली गेट पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच रुपये वापस मांगने को लेकर विवाद हो गया था. आरोपी व्यापारी पर हमला कर फरार हो गया है. वहीं, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details