अलीगढ़: नगर निगम में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रणाली में बदलाव किया गया है. पटल लिपिक चिरंजीलाल को तत्काल प्रभाव से हटाते हुए सभी 4 जोन में एक-एक लिपिक के साथ दो-दो लोगों को तैनात किया गया. मंगलवार को नगर आयुक्त ने पार्षदों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान यह फेरबदल किया.
पार्षदों ने बदलाव की मांग की थी
जन्म प्रमाण पत्र पंजीकरण व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए पार्षद पिछले कई दिनों से मांग कर रहे थे. इसके मद्देनजर बुधवार शाम पार्षद मोहम्मद शाकिर, नईम अख्तर, संजय शर्मा, अनिल सेंगर, नदीम अहमद, डॉ. मुकेश शर्मा ने नगर आयुक्त से मुलाकात की. नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने पार्षदों को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि जनहित समस्याएं उनके लिए सर्वोपरि हैं.