अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (amu) कैंपस में अल्लामा इकबाल हॉल के बाहर शनिवार देर रात एक 12वीं क्लास के छात्र पर धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. घटना की जानकारी होने पर पहुंचे एएमयू के अधिकारियों ने घायल छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि हमलावर साथ ही रहने वाला छात्र है. पीड़ित छात्र की तहरीर पर सिविल लाइन थाना पुलिस मामले की जांच-पड़ताल करने में जुटी है.
बता दें कि शहर के सिविल लाइन थाना इलाके में स्थित अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (amu) में उस समय हड़कंप मच गया, जब एएमयू प्रशासन को शनिवार देर रात एएमयू कैंपस में अल्लामा इकबाल हॉल के बाहर एक बारहवीं क्लास में पढ़ने वाले अब्दुल रजाक नाम के छात्र पर चाकू से हमला करने की जानकारी हुई. इस सूचना पर एएमयू प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में छात्र को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. बताया जाता है कि मूल रूप से गाजीपुर के रहने वाले छात्र अब्दुल रजाक से उसके कुछ साथियों का अल्लामा इकबाल हॉल में विवाद हो गया था. आरोप है कि बिहार के रहने वाले एक छात्र ने धारदार हथियार से हमला कर दिया. इसमें अब्दुल रजाक गंभीर रूप से घायल हो गया. इससे एएमयू कैंपस में अफरा-तफरी मच गई.